7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुद को मारी गोली, स्टेटस पर लिखा- बाय एवरीवन, लव यू पापा

Posted a status on social media and shot himself कानपुर में रिटायर्ड दरोगा के पुत्र में खुद को गोली मार ली। इसके पहले उसने अपने फेसबुक पेज पर एक भावुक पोस्ट डाली है। जिसमें उसने अंग्रेजी में लिखा- "लव यू पापा... आई विल मिस यू...

less than 1 minute read
Google source verification
सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया और खुद को गोली मारी

Posted a status on social media and shot himself उत्तर प्रदेश के कानपुर में रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया होली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे लोगों को पैरों तले जमीन के सबके खिसक गई आनंद आनंद बेटे को हाइलाइट में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आत्महत्या की कोशिश के पहले युवक ने अपने स्टेटस में लिखा- "आई एम रियली सॉरी…" एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: अपहरण पार्ट टू: 5 लाख की डिमांड, 2 लाख में समझौता, दूसरी बार में मांगा तीन लाख, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गूबा गार्डन निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र हरी विलास शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर अंग्रेजी में एक पोस्ट किया जिसमें उसने लिखा कि- bye everyone it was very nice living with you all… I am really sorry. इसके साथ ही अंत में लिखा कि 'Love you Papa I will miss you…" इस प्रकार एक भावुक पोस्ट फेसबुक पर लिखने के बाद खुद को गोली मारी है।

पास नहीं मिला पिता का लाइसेंसी रिवाल्वर

अपने फेसबुक पेज पर यह स्टेटस लगाने के बाद उसने खुद को गोली मार ली। पास में ही पिता का लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ा हुआ था। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। सौरव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। घर वाले उसे लेकर हैलट गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। ‌