scriptगैंगस्टर कोर्ट ने सट्टा किंग को दी जमानत, आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का था आरोप | satta king update sonu sardar got bail in kanpur | Patrika News
कानपुर

गैंगस्टर कोर्ट ने सट्टा किंग को दी जमानत, आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का था आरोप

तीन दिन पूर्व ही सोनू ने गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर किया था।

कानपुरFeb 13, 2021 / 03:38 pm

Arvind Kumar Verma

गैंगस्टर कोर्ट ने सट्टा किंग को दी जमानत, आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का था आरोप

गैंगस्टर कोर्ट ने सट्टा किंग को दी जमानत, आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का था आरोप

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. सट्टा (Satta) लगाने के मामले में आरोपी बनाए गए सोनू सरदार (Sonu Sardar) को गैंगस्टर कोर्ट (Gangster court) से जमानत मिल गई। दरअसल प्रथम दृष्टया कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन सोनू सरदार पर लगे आरोपों को साबित नहीं कर सके। ऐसे में अब उसकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोर्ट ने जमानत के बिंदुओं पर सुनवाई की थी। कानपुर के नजीराबाद थाना पुलिस ने सोनू सरदार पर सट्टा माफिया का आरोप लगा गैंगस्टर की कार्यवाही की थी। सोनू पर आईपीएल (Indian Premier League) सीजन के मैच (IPL match) में सट्टा लगाने का आरोप लगा था। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने बड़ी रकम भी बरामद की थी हालांकि सोनू को वह पकड़ न सकी।
पुलिस ने इस मामले में सोनू के साथ छह अन्य आरोपितों पर कार्रवाई की थी। जिसके बाद सभी ने सरेंडर किया और उन्हें जेल भेजा गया। इसमें तीन आरोपितों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। तीन दिन पूर्व ही सोनू ने गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर किया था। उस दौरान उसे व्हील चेयर पर लाया गया था। सोनू के अधिवक्ता लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने 42 एकाउंट खंगाले थे, लेकिन सोनू के नाम पर एक भी एकाउंट नहीं मिला।
पुलिस के मुताबिक, इन्हीं 42 एकाउंट से सट्टे का पैसा आता जाता था। उन्होंने बताया कि जिस समय पुलिस ने सट्टा पकड़ा, आरोपी सोनू जयपुर में भर्ती था व इलाज करवा रहा था। न्यायालय ने इन तथ्यों व बीमारी के आधार पर सोनू की जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया। दरअसल नजीराबाद पुलिस ने सोनू और उसके पूरे गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इस केस में वह फरार चल रहा था।

Home / Kanpur / गैंगस्टर कोर्ट ने सट्टा किंग को दी जमानत, आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का था आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो