scriptमहामारी में ऑक्सीजन को लेकर फैली मारामारी, कई गुना बढ़ी खपत, तो शुरू हुआ ये काम | the pandemic spread due to oxygen, consumption increased manifold | Patrika News
कानपुर

महामारी में ऑक्सीजन को लेकर फैली मारामारी, कई गुना बढ़ी खपत, तो शुरू हुआ ये काम

महामारी में कई गुना मांग बढऩे पर पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मंगानी पड़ रही है।

कानपुरSep 15, 2020 / 06:46 pm

Arvind Kumar Verma

महामारी में ऑक्सीजन को लेकर फैली मारामारी, कई गुना बढ़ी खपत, तो शुरू हुआ ये काम

महामारी में ऑक्सीजन को लेकर फैली मारामारी, कई गुना बढ़ी खपत, तो शुरू हुआ ये काम

कानपुर-इस वैश्विक महामारी को लेकर जगा स्वास्थ कर्मी लगाकर सेवाएं देे रहे हैं। वहीं ऑक्सीजन की किल्लत उनके लिए सिरदर्द बनती जा रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त न होने से मरीजों को भी बड़ी समस्या उठानी पड़ रही है। कानपुर जनपद में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले लोग हांथ पांव मारने लगे हैं, जिसके चलते लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मनमाफिक रुपए लेकर बेची जा रही है। ऐसे लोग दूसरे राज्यों झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लाकर जमकर पैसे ऐंठ रहे हैं।
यहां तक कि मेडिकल लाइसेंस धारकों को कच्चा माल नहीं मिल पा रहा है। वहीं इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन वाले ऊंचे दामों में खरीद रहे हैं। इन बढ़ी कीमतों पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन से मांग की जा रही है। आपको बता दें कि कानपुर मंडल में सबसे अधिक कोविड हॉस्पिटल हैं। कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सरकारी हैलट व कांशीराम के कोविड अस्पताल के अतिरिक्त कई निजी कोविड अस्पताल भी हैं, जहां दो से पांच गुना तक ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है, इससे आपूर्ति करने के लिए बाहर से अतिरिक्त लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मंगानी पड़ रही है।
बताया गया कि पहले ऑक्सीजन की औसत खपत 5 से 600 सिलिंडर थी, जो बढ़कर 3000-3600 हो गई है। यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति देने वाली मुरारी इंडस्ट्रियल गैसेज, जो लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन खुद ही तैयार कर आपूर्ति करती है। इधर महामारी में कई गुना मांग बढऩे पर पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मंगानी पड़ रही है। जो कई सरकारी एवं गैर सरकारी कोविड अस्पतालों में सप्लाई कर रहे हैं।
मुरारी इंडस्ट्रीयल गैसेज के पार्टनर अजय मिश्रा ने बताया कि पहले 300-400 सिलिंडर की खपत थी। जुलाई से डिमांड 1200 सिलिंडर हो गई है। अब 1600-1700 की डिमांड रोज की है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तैयार कर 500-600 सिलिंडर भर लेते थे। मांग पूरी करने के लिए उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से एलएमओ का टैंकर मंगाया जा रहा है। डिमांड बढऩे से कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। 17 रुपये प्रति लीटर मिलने वाली एलएमओ 40 रुपये में मिल रही है। सरकारी टेंडर होने पर आपूर्ति करना मजबूरी है। उन्होंंने कहा कि प्रशासन कुछ प्रयास करें, जिससे बढ़ते मूल्यों में नियंत्रण हो सके।

Home / Kanpur / महामारी में ऑक्सीजन को लेकर फैली मारामारी, कई गुना बढ़ी खपत, तो शुरू हुआ ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो