script40 बीघा भूमि पर अतिक्रमण | 50 encroachment on Bigha land | Patrika News
करौली

40 बीघा भूमि पर अतिक्रमण

देवीपुरा निवासी रघुनाथ मीना पुत्र रामखिलाड़ी मीना ने तहसीलदार हनुमानप्रसाद मीना को पत्र भेजकर हल्का पटवारी पर कामकाज के बदले रुपए लेने का आरोप लगाया है। पत्र में आरोप लगाया है कि पटवारी ने 2 बीघा जमीन की तरमीन करने के नाम पर रुपए ले लिए और कार्य भी नहीं किया है। बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

करौलीJul 18, 2019 / 06:59 pm

vinod sharma

 50 encroachment on Bigha land

५० बीघा भूमि पर अतिक्रमण

मण्डरायल. ओंड पंचायत के अंतर्गत देवीपुरा के ग्रामीणों ने तहसीलदार हनुमानप्रसाद मीना को ज्ञापन सौंप चारागाह भूमि से कब्जा हटाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि देवीपुरा गांव की चरागाह भूमि चन्देलीपुरा की घाटी के नीचे है, जहां करीब पचास बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। पाटोरपोश घर बना लिए हैं।मवेशियों को चराने की जगह नहीं बची है। ज्ञापन सौंपने वालों में रघुनाथ मीना, रामखिलाड़ी मीना, हरिसिंह, रामगणेश चिंगुला आदि मौजूद थे
पटवारी पर रुपए लेने का आरोप
देवीपुरा निवासी रघुनाथ मीना पुत्र रामखिलाड़ी मीना ने तहसीलदार हनुमानप्रसाद मीना को पत्र भेजकर हल्का पटवारी पर कामकाज के बदले रुपए लेने का आरोप लगाया है। पत्र में आरोप लगाया है कि पटवारी ने 2 बीघा जमीन की तरमीन करने के नाम पर रुपए ले लिए और कार्य भी नहीं किया है। बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
कनिष्ठ अभियंता पर मनमानी का आरोप
-ग्रामीणों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
कैलादेवी. क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता द्वारा मनमानी करने की शिकायत की है। ज्ञापन में बताया कि नवनियुक्त जेईएन के आने के बाद से ही कैलादेवी कस्बे में बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गईहै। गुरुवार को दिनभर बिजली गुल रही। वहीं रात को भी बिजली कभी भी चली जाती है। लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में कस्बे के राधेश्याम माली, दीपू शर्मा, मनोज शर्मा, केशव अग्रवाल, कृष्णकुमार, भरतलाल शामिल थे। इस सम्बन्ध में जेईएन गौरव पांडे का कहना है कि गुरुवार को काली घाट पर बिजली सम्बन्धित कार्य चलने के कारण विद्युतापूर्ति बंद की गई थी। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के समीप बिजली की सप्लाई लाइनों पर कार्य चलने के कारण विद्युतापूर्ति बंद की गई थी। ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार है।बिजली आपूर्ति समय से की जा रही है।

Home / Karauli / 40 बीघा भूमि पर अतिक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो