scriptदो पक्षों में हुआ झगड़ा, हमला और पथराव में चार जने घायल | fight between two parties in karauli : Attack and stone throwing | Patrika News
करौली

दो पक्षों में हुआ झगड़ा, हमला और पथराव में चार जने घायल

( karauli crime news ) सूरौठ थाना क्षेत्र के अक्खे का पुरा में दो पक्षों में झगड़ा ( fight between two parties ) हो गया। पुलिस ( karauli police ) के अनुसार खिजूरी गांव निवासी पिन्टू जाटव ने आरोप लगाया है कि मंगलवार शाम को वह अपनी मां मुन्नी देवी व चचेरे भाई राजेश के साथ अक्खे का पुरा में गया था।

करौलीOct 30, 2019 / 10:09 pm

abdul bari

फिर बिगड़ी गुलाबी नगरी की ​फ़िज़ा: देर रात कल्याणजी का रास्ता में दो समुदायों में पथराव, पुलिस जाब्ता तैनात

फिर बिगड़ी गुलाबी नगरी की ​फ़िज़ा: देर रात कल्याणजी का रास्ता में दो समुदायों में पथराव, पुलिस जाब्ता तैनात

हिण्डौनसिटी.
सूरौठ थाना क्षेत्र के अक्खे का पुरा में रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा ( fight between two parties ) हो गया। धारदार हथियार व लाठी, डंडों के हमले और पथराव में मां-बेटा समेत चार जने घायल हो गए। वहीं दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।
यह है पूरा मामला ( karauli crime news )

पुलिस ( karauli police ) के अनुसार खिजूरी गांव निवासी पिन्टू जाटव ने आरोप लगाया है कि मंगलवार शाम को वह अपनी मां मुन्नी देवी व चचेरे भाई राजेश के साथ अक्खे का पुरा में रहने वाले ताऊ हरीसिंह के घर मिलने गया था। रात करीब दो बजे वे घर में सो रहे थे, तब पडोस के रामसिंह, कंवरसिंह, दीवानसिंह, सुभाष, विजयसिंह, सोनू, रामकिशन समेत करीब एक दर्जन महिला-पुरुषों ने धारदार हथियार व लाठी, डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। इसमें मुन्नी देवी, उसकी जेठानी रुक्मिणी, चचेरी बहन अनीता घायल हो गई। आरोपी जाते समय पथराव कर गए। इससे उनकी दो बाइक क्षतिगस्त हो गई।

झगड़े में दूसरे पक्ष की आशा देवी भी घायल हो गई। परिजनों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो