scriptनव पदस्थापित एसपी के दौरे से पुलिसकर्मी अलर्ट, सुधार रहे थानों की व्यवस्थाएं | karauli | Patrika News
करौली

नव पदस्थापित एसपी के दौरे से पुलिसकर्मी अलर्ट, सुधार रहे थानों की व्यवस्थाएं

कुडगांव. जिले के नवपदस्थापित एसपी नारायण टोगसे ने मंगलवार दोपहर बाद कुडग़ांव थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। उनकी समस्याओं को जानकर समाधान का आश्वासन दिया। एसपी के थाने में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी ने बैरिक, माल खाना, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम, थानाधिकारी कक्ष आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने एएसआई भवानी सिंह से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों, लम्बित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मिय

करौलीJul 05, 2022 / 08:35 pm

Jitendra

नव पदस्थापित एसपी के दौरे से पुलिसकर्मी अलर्ट, सुधार रहे थानों की व्यवस्थाएं

कुडग़ांव थाने का निरीक्षण करते एसपी।

नव पदस्थापित एसपी के दौरे से पुलिसकर्मी अलर्ट, सुधार रहे थानों की व्यवस्थाएं
कुडगांव. जिले के नवपदस्थापित एसपी नारायण टोगसे ने मंगलवार दोपहर बाद कुडग़ांव थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और पुलिस कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए। उनकी समस्याओं को जानकर समाधान का आश्वासन दिया।
एसपी के थाने में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी ने बैरिक, माल खाना, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम, थानाधिकारी कक्ष आदि का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने
एएसआई भवानी सिंह से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों, लम्बित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि निडरता से दायित्व निर्वहन करें। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के साथ फरियादियों की सुनवाई प्राथमिकता से करें। उन्होंने पुलिस थाने के नए भवन निर्माण की जानकारी ली।
एसपी ने कहा कि कई वर्षों से चली आ रही है यहां के पुलिसकर्मियों के आवास की समस्या का भी निस्तारण किया जाएगा । उन्होंने समीप के गांव सलेमपुर में स्थापित पुलिस चौकी के भवन निर्माण कार्य की जानकारी ली। सलेमपुर पुलिस चौकी की प्रशासनिक स्थिति देखते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों से मिलकर शीघ्र ही भवन निर्माण करवाने का प्रयास करने की बात कही।
उन्होंने कस्बे के बांस मंडावरा मोहल्ले में पुरानी पुलिस चौकी भवन का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग या अन्य योजना से दशा सुधारने की बात कही। इस दौरान उन्होंने आमजन से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील की।
उन्होंने कस्बे के बांस मंडावरा मोहल्ले में पुरानी पुलिस चौकी भवन का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग या अन्य योजना से दशा सुधारने की बात कही। इस दौरान उन्होंने आमजन से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो