scriptकरौली: सांस्कृतिक विरासत को सहजेगा इंटेक चैप्टर | karauli news | Patrika News
करौली

करौली: सांस्कृतिक विरासत को सहजेगा इंटेक चैप्टर

करौली. भारतीय सांस्कृतिक निधि ( इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज) के करौली चैप्टर की वार्षिक बैठक यहां भंवर विलास पैलेस में चैप्टर संयोजक व पूर्व राजपरिवार प्रमुख कृष्णचन्द्र पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

करौलीOct 25, 2021 / 08:04 pm

Dinesh sharma

करौली: सांस्कृतिक विरासत को सहजेगा इंटेक चैप्टर

करौली: सांस्कृतिक विरासत को सहजेगा इंटेक चैप्टर,करौली: सांस्कृतिक विरासत को सहजेगा इंटेक चैप्टर,करौली: सांस्कृतिक विरासत को सहजेगा इंटेक चैप्टर

करौली. भारतीय सांस्कृतिक निधि ( इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज) के करौली चैप्टर की वार्षिक बैठक यहां भंवर विलास पैलेस में चैप्टर संयोजक व पूर्व राजपरिवार प्रमुख कृष्णचन्द्र पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस मौके पर सहसंयोजक राव शिवराज पाल सिंह ने अब तक किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही आगामी वर्ष 2022 के दौरान चैप्टर द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में सांस्कृतिक विरासत सरंक्षण के संदर्भ में विभिन्न समाजों में जन्म से लेकर विवाह आदि संस्कारों के समय गाए जाने वाले गीत तथा कवित्त के अभिलेखन का प्रस्ताव, घरों में पाए जाने वाले पुरा महत्व के पांडुलिपि, पेंटिंग्स, सिक्के, धातु के सामान आदि की प्रदर्शनी आयोजित करने एवं उनके स्वामियों को उत्कृष्ट विरासत सरंक्षण के लिए सम्मानित करने, जिले के गांवों के इतिहास वहीं के ग्रामवासियों द्वारा लिखवाना, उसे सुरक्षित करने आदि पर चर्चा करते हुए निर्णय किए गए।
साथ ही शिकार महल को असमाजिक तत्वों के अड्डा बनने से रोकने व दुर्दशा से बचाने के लिए वहां पर जिला प्रशासन को म्यूजियम के उपयोग लेने, इंटेक करौली की वेबसाइट बना सम्पूर्ण सामग्री एक क्लिक पर उपलब्ध कराने आदि निर्णय भी लिए गए। इसके साथ ही कोरोना के बाद अब हैरिटेज क्लब वाले स्कूलों में पुन: पूर्ववत कार्यक्रम शुरू करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में चैप्टर के आजीवन सदस्य पूर्व विधायक रोहिणीकुमारी, विवस्वत पाल, राव
शिवराजपाल सिंह, कर्नल कृपाल सिंह, एडवोकेट संतोष सिंह, गोविंद सिंह सेंगर, राजेंद्र दीवान, किशन पाल, प्रकाशजती, प्रकाश चंद्र शर्मा नींदर, भूपेंद्र पाल, पुष्पेंद्र बंसल, चैतराम मीना एवं मधु जैन उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो