scriptमगरमच्छ और युवक के बची चला घंटों संघर्ष… चरवाहे ने ऐसे बचाई अपनी जान | The crocodile and the young man struggled for hours… this is how the shepherd saved his life | Patrika News
करौली

मगरमच्छ और युवक के बची चला घंटों संघर्ष… चरवाहे ने ऐसे बचाई अपनी जान

राजस्थान में मगरमच्छ और युवक के बीच लगातार घंटों संघर्ष चला। घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने पानी भरते समय पशु चरवाहे को हमला कर दिया।

करौलीApr 30, 2024 / 12:55 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के करौली जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां मंडरायल के समीपवर्ती रोधई घाट पर सोमवार शाम घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने पानी भरते समय पशु चरवाहे को हमला कर लहूलुहान कर दिया। चरवाहे ने साहस दिखा मगरमच्छ पर कुल्हाड़ी से वार कर खुद की जान बचा ली। घायल अवस्था में परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे करौली सामान्य चिकित्सालय रैफर कर दिया।
ग्रामीण माखन मीना, मोहर सिंह मीना, गोविंद गुप्ता, लाला सहारिया ने बताया कि रोधई निवासी 60 वर्षीय चरवाहा गिर्राज मीना पुत्र रामचरण मीना जंगल में चंबल किनारे पशु चराने गया था। शाम करीब चार-पांच बजे वह पानी पीने चंबल नदी के रोधई घाट पर गया था।
नदी से पानी की बोतल को भरते समय घात लगाकर पानी में बैठे मगरमच्छ ने अचानक हमला कर हाथ को बोतल सहित मुंह में जकड़ लिया। लेकिन चरवाहे ने साहस दिखाते हुए दूसरे हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी से मगरमच्छ पर वार कर करना शुरू कर दिया। इससे मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ने पर चरवाहे ने हाथ खींच लिया, लेकिन वह बोतल के साथ उसके हाथ के अंगूठे के जबड़े में दबाकर काट ले गया।
चीख सुनकर अन्य चरवाहे मौके पर पहुंचे और घायल का अस्पताल लेकर आए। ग्रामीणों ने बताया कि चंबल नदी किनारे पर आए दिन मगरमच्छ के हमल की घटनाएं होती है। लेकिन प्रशासन ने सुरक्षात्मक इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

Hindi News/ Karauli / मगरमच्छ और युवक के बची चला घंटों संघर्ष… चरवाहे ने ऐसे बचाई अपनी जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो