
राजस्थान में आखातीज यानी अक्षय तृतीया पर शादियों का सबसे बड़ा सावा होता है। यह विवाह के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है लेकिन इस बार आखातीज पर विवाह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण शादी का एक भी मुहूर्त नहीं है। 61 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब अक्षय तृतीया पर विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य नहीं किया हो सकेगा।
राजस्थान में इस सावे पर होने वाली लगभग 25,000 शादियां टल सकती हैं। इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को है। हर साल इस अबूझ मुहूर्त में शादियां होती हैं, लेकिन इस साल शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण शादी का एक भी मुहूर्त नहीं है। ज्योतिषाचायों की मानें तो 28 जून को शुक्र ग्रह उदय होने के बाद ही विवाह के लिए मुहूर्त निकलेगा।
शास्त्रों के अनुसार विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए इन ग्रहों का उदयमान रहना अनिवार्य है। गुरु और शुक्र ग्रह को दाम्पत्य जीवन का आधार माना गया है। इन दोनों ग्रहों के अस्त होने से विवाह सहित मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। धर्म शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन माता अन्नापूर्णा, भगवान लक्ष्मीनारायण की विशेष पूजा-अर्चना का विधान बताया गया है।
Published on:
30 Apr 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
