scriptविद्युत तारों ने छीन ली जिंदगी | The relatives of the deceased have lodged an FIR in connection with t | Patrika News
करौली

विद्युत तारों ने छीन ली जिंदगी

सपोटरा. ग्राम पंचायत भरतून के गांव खेजडापुरा में शनिवार सुबह झूलते विद्युत तारों की चपेट में आने से करंट से छोटूलाल (४५) पुत्र जैलाल की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीना, विद्युत निगम के सहायक अभियंता हरिचरण मीना, थाना प्रभारी उदयभान ने घटना की जानकारी ली। सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक हंसराज मीना ने पोस्टमार्टम किया।

करौलीAug 12, 2018 / 11:55 am

Jitendra

karauli

सपोटरा. खेजडापुरा में विलाप करती मृतक के परिवार की महिलाएं।

सपोटरा. ग्राम पंचायत भरतून के गांव खेजडापुरा में शनिवार सुबह झूलते विद्युत तारों की चपेट में आने से करंट से छोटूलाल (४५) पुत्र जैलाल की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीना, विद्युत निगम के सहायक अभियंता हरिचरण मीना, थाना प्रभारी उदयभान ने घटना की जानकारी ली। सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक हंसराज मीना ने पोस्टमार्टम किया।
मृतक के परिजनों ने घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटूलाल मीना सुबह ८ बजे घर से खेत पर गया था, लेकिन काफी समय तक नहीं आया। इस पर पत्नी ने उसे बुलाने के लिए एक जने को खेत पर भेजा तो वहां छोटूलाल मृत पड़ा था।
परिजनों ने बताया कि खेत के कुछ ही ऊपर से तार गुजर रहे थे। इस दौरान छोटू का हाथ तारों को छू गया, जिससे उसकी मौत हो गई। छोटूलाल की पत्नी निशक्त है। उसके एक पुत्री कविता ९ साल एवं पुत्र अमन ७ वर्ष का है। छोटूलाल ऊंटगाड़ी चलाकर अपने
परिवार का पालन पोषण
करता था। ग्रामीणों ने
पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
ग्रामीणों में रोष
झूलते विद्युत तारों से हुई घटना से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि तार टूटने से कभी मवेशी तो झूलते तारों को छूने से कभी आमजन की मौत हो रही है, लेकिन विद्युत निगम चेत नहीं रहा। आए दिन घटनाएं हो रही है। जिससे कई लोगों के परिवार उजड़ गए। भरतून पंचायत के खेजडापुरा, टोटपुरा, खिदरपुर, भडंगपुरा, डांगरी, मोतीपुरा, मोरी की झोंपडी में काफी नीचे तक विद्युत तार झूल रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद निगम इनको दुरुस्त नहीं करा रहा।
लगाए आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत निगम को घटन के बारे में सूचना दी तो लाइनमैन खेतों पर पहुंचा।इस दौरान मृत पड़े छोटूलाल को देखकर वह भाग गया। ग्रामीणों ने तहसीलदार से विद्युत कर्मचारियों द्वारा रुपए लेकर कार्य करने का आरोप लगाया। जिस पर तहसीलदार बुद्विप्रकाश मीना ने सहायक अभियंता को ऐसे विद्युतकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Home / Karauli / विद्युत तारों ने छीन ली जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो