scriptगांवों में शिविर लगाकर सुनी विद्युत समस्याएं | Under the voluntary load increase scheme, 51 agricultural consumers we | Patrika News
करौली

गांवों में शिविर लगाकर सुनी विद्युत समस्याएं

टोडाभीम. विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीना के निर्देशन में शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र के गांव पदमपुरा, पाडला, मंडेरु एवं खेडी में उपभोक्ता चेतना एवं जनसुनवाई शिविर लगाया गया। शिविर में स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना के अंतर्गत 51 कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत लोड बढ़ाकर उन्हें इस योजना का लाभ दिया गया।

करौलीSep 28, 2019 / 12:48 pm

Jitendra

गांवों में शिविर लगाकर सुनी विद्युत समस्याएं

जनसुनवाई शिविर में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी

टोडाभीम. विद्युत निगम के सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीना के निर्देशन में शुक्रवार को उपखंड क्षेत्र के गांव पदमपुरा, पाडला, मंडेरु एवं खेडी में उपभोक्ता चेतना एवं जनसुनवाई शिविर लगाया गया। शिविर में स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना के अंतर्गत 51 कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत लोड बढ़ाकर उन्हें इस योजना का लाभ दिया गया। साथ ही जनसुनवाई शिविर में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया। उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी रोकने के लिए जागरूक किया। सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीना ने बताया कि ग्राम पदमपुरा में कनिष्ठ अभियंता नमोनारायण मीना, ग्राम पाडला में कनिष्ठ अभियंता गोपाललाल सैनी, ग्राम मंडेरु में कनिष्ठ अभियंता धर्मसिंह मीना एवं ग्राम खेडी में कनिष्ठ अभियंता दीनदयाल मीना के सानिध्य में शिविर आयोजित किए गए।सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीना ने बताया कि ग्राम पदमपुरा में कनिष्ठ अभियंता नमोनारायण मीना, ग्राम पाडला में कनिष्ठ अभियंता गोपाललाल सैनी, ग्राम मंडेरु में कनिष्ठ अभियंता धर्मसिंह मीना एवं ग्राम खेडी में कनिष्ठ अभियंता दीनदयाल मीना के सानिध्य में शिविर आयोजित किए गए।
गांवों में शिविर लगाकर सुनी विद्युत समस्याएं

Home / Karauli / गांवों में शिविर लगाकर सुनी विद्युत समस्याएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो