scriptगंगा स्नान के दौरान चार युवतियां डूबीं, बचाने की कोशिश में एक युवक भी डूबा | Four Girl drowned during Ganga bath in Kasganj | Patrika News
कासगंज

गंगा स्नान के दौरान चार युवतियां डूबीं, बचाने की कोशिश में एक युवक भी डूबा

गंगा के दौरान चार किशोरियां डूबने लगीं, किशोरियों की चीख पुकार पर जुटे स्थानीय हरिओम ने गंगा में छलांग लगा, लेकिन हरिओम किशोरियों को नहीं बचा सका और खुद भी बचाते बचाते गंगा में डूब गया।

कासगंजSep 22, 2019 / 04:36 pm

अमित शर्मा

गंगा स्नान के दौरान चार युवतियां डूबीं, बचाने की कोशिश में एक युवक भी डूबा

गंगा स्नान के दौरान चार युवतियां डूबीं, बचाने की कोशिश में एक युवक भी डूबा

कासगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में श्राद्ध पक्ष की अष्टमी को गंगा स्नान करते समय चार युवतियां सहित पांच लोग डूब गये। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर जिला प्रशासन के अलावा तमाम क्षेत्रीय लोग पहुंच गये हैं। जहां गोताखोरों द्वारा गंगा में डूबे श्रद्धालुओं की तलाश की जा रही है।
गंगा स्नान के दौरान चार युवतियां डूबीं, बचाने की कोशिश में एक युवक भी डूबा
मामला कासगंज जनपद के सोरों तीर्थनगरी के लहरा गंगाघाट का है। रविवार की सुबह लहरा गंगाघाट पर गांव कादरवाड़ी के लोग ट्रेक्टर ट्रॉली में भर कर गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गये हुए थे। जैसी ही उन्होंने गंगा में स्नान किया तभी चार किशोरी डूबने लगीं, किशोरियों की चीख पुकार पर जुटे स्थानीय हरिओम ने गंगा में छलांग लगा, लेकिन हरिओम किशोरियों को नहीं बचा सका और खुद भी बचाते बचाते गंगा में डूब गया।
गंगा स्नान के दौरान चार युवतियां डूबीं, बचाने की कोशिश में एक युवक भी डूबा
गंगा में डूबे श्रद्धालुओं की खबर पाकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी सुशील घुले, एडीएम योगेन्द्र कुमार, एएसपी डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम ललित कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच गए। जहां गोताखोरों द्वारा गंगा में लापता श्रद्धालुओं की तलाश की जा रही है, किसी का कोई भी अता पता नहीं चल सका है।
डूबने वालों के नाम

ममता पुत्री सुरेश उम्र 17 वर्ष,

प्रीति पुत्री पप्पू उम्र 18 वर्ष,

रूपा पुत्री जग्गू उम्र 17 वर्ष,

पूजा पुत्री दुलारे उम्र 18 वर्ष

हरिओम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो