script118 किलोमीटर लम्बी बूढ़ी गंगा को जीवित करने के लिए डीएम की अनोखी पहल, देखें वीडियो | Shramdaan for cleaning Budhi Ganga in kasgnaj UP latest news | Patrika News
कासगंज

118 किलोमीटर लम्बी बूढ़ी गंगा को जीवित करने के लिए डीएम की अनोखी पहल, देखें वीडियो

-हवन पूजा के साथ 25 हजार लोगों ने किया श्रमदान, मंत्री ने सराहा-मनरेगा के तहत 60 गांवों के सात हजार श्रमिक प्रतिदिन करेंगे काम

कासगंजJun 19, 2019 / 06:21 pm

अमित शर्मा

Clean Ganga

118 किलोमीटर लम्बी बूढ़ी गंगा को जीवित करने के लिए डीएम की अनोखी पहल, देखें वीडियो

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में जिलाधिकारी सीपी सिंह की अनोखी पहल देखने को मिली। जल संरक्षण करने के लिए जिलाधिकारी ने दशकों वर्ष से बंद पड़ी बूढ़ी गंगा के उद्धार के लिए बुधवार को हवन पूजन कराया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा, MNREGA) के तहत 60 गांवों के श्रमिकों समेत 25 हजार जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों से श्रमदान कराया।
यह भी पढ़ें

कस्टडी से युवती को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों पर हमला, देखें वीडियो



खो चुकी है अस्तित्व
आपको बता दें कि पतित पावनी मां बूढी गंगा दशकों पूर्व अपना अस्तित्व खो चुकी है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बूढ़ी गंगा के जीर्णोद्धार की ठानी है। जिले के आलाधिकारियों ने बूढ़ी गंगा की सफाई की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह थे। उन्होंने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर फावड़ा चलाकर बूढ़ी गंगा को साफ करने के अभियान का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें

Patrika Impact प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को दुत्कारने वाली स्टाफ नर्स होगी निलंबित, डॉक्टर पर भी कार्रवाई, देखें वीडियो


7.5 हेक्टेअर जमीन को हो सकेगी सिंचाई
बूढी गंगा में पानी आता है तो जिले की साढ़े सात हजार हेक्टेअर जमीन की सिंचाई हो सकगी। यह कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य छह माह रखा गया है। 118 किलोमीटर की परिधि में बहने वाली गंगा की सफाई के लिए पहले दिन 60 गांव के सात हजार मनरेगा कार्मिकों ने काम किया। जिले भर के सरकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सहित 25 हजार लोगों को सफाई के लिए लगाया है।
यह भी पढ़ें

विवाहिता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मासूम बच्ची की ले ली जान



शिक्षा राज्यमंत्री ने सराहा
इस मौके पर शिक्षा राज्यमंत्री संदीप ने बताया कि जिलाधिकारी की अच्छी सोच है। जिले के मनरेगा श्रमिकों को एक लाख 48 हजार रुपये प्रतिदिन का रोजगार मिलेगा।

Home / Kasganj / 118 किलोमीटर लम्बी बूढ़ी गंगा को जीवित करने के लिए डीएम की अनोखी पहल, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो