कटनी

चेन्नई सेंट्रल से बनारस के बीच चली ट्रेन, इन स्टेशनों पर भी रुकेगी

रेलवे का फैसला, रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई…।

कटनीJun 23, 2022 / 04:44 pm

Manish Gite

कटनी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को लेकर गाड़ी संख्या 05119 चेन्नई सेंट्रल-बनारस (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह पश्चिम मध्य रेल से होकर गुजरेगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों पर ठहराव होगा। 05119 चेन्नई सेंट्रल-बनारस स्पेशल ट्रेन 23 जून को चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 5.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन इटारसी 07.40 बजे, जबलपुर 11.15 बजे, कटनी 12.35 बजे, सतना 14 बजे और 21 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

कोच में 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित सहित 16 कोच रहेंगे। गाड़ी गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, रामागुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जंक्शन एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

 

यह भी पढ़ेंः

यूपी और बिहार की कई ट्रेनें निरस्त, अन्य राज्यों में फंसे हैं हजारों यात्री
कभी कागज के प्लेन उड़ाकर देखता था सपना, अब उडाने लगा असली फाइटर प्लेन
‘हिंदी की बिंदी’ ने प्रत्याशी को कर दिया चुनाव से बाहर, जानिए बिंदी की ताकत

यात्री करा सकते हैं आरक्षण

पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ, टर्मिनेट होने वाली रीवा-रानीकमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस विस्तारित अवधि के लिए रेलयात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाईट से 23 जून से आरक्षण की सुविधा ले सकेंगे।

02186 प्रत्येक शनिवार को रीवा से रानीकमलापति के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो की आगामी 25 जून तक है। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02185 प्रत्येक शनिवार को रानीकमलापति से रीवा के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 25 जून तक है जिसकी अवधि को 9 जुलाई तक के लिए दो-दो फेरे विस्तारित की गई है।

Home / Katni / चेन्नई सेंट्रल से बनारस के बीच चली ट्रेन, इन स्टेशनों पर भी रुकेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.