scriptvideo: सफेद वाहन में सवार होकर मुख्य अतिथि ने ली परेड की सलामी | Chief guest riding in white vehicle took the parade | Patrika News
कटनी

video: सफेद वाहन में सवार होकर मुख्य अतिथि ने ली परेड की सलामी

जिले में गरिमापूर्ण और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस समारोह.
मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली.

कटनीJan 26, 2020 / 09:06 pm

raghavendra chaturvedi

School students in cultural program

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र

कटनी. देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ परंपरागत समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय अद्र्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया।
जिला मुख्यालय कटनी पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।
फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित समारोह में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर आकाश में उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल, विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटैल भी मौजूद रहीं।
समारोह में वार्डस्ले स्कूल के बैंड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमांडर मोनिका खड़से के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। वहीं शौर्यादल की टीम ने भी मार्चपास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके साथ ही परेड में सबसे आगे परेड कमांडर के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल की टुकडी थी। उसके बाद क्रमश: जिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान कदमताल करते हुये आगे बढ़ रहे थे।
मार्चपास्ट में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स के साथ ही स्काउट्स एण्ड गाइड्स की जूनियर एवं सीनियर विंग सहित 20 से अधिक प्लाटून परेड में शामिल हुई।

समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर एसबी सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से अमर शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एंव उनके आश्रितों को शॉल एंव श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए अधिकारी कर्मचारियों, खिलाडियों, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया। समारोह में 12 विद्यालयों के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने ग्राउंड पर एक साथ सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्रुप ए में प्रथम पुरुस्कार नगर सेना होमगार्ड, द्वितीय पुरुस्कार जिला महिला पुलिस बल, तृतीय पुरुस्कार विशेष सशस्त्र बल को प्रदान किया गया।
ग्रुप बी में परेड का प्रथम पुरुस्कार कन्या महाविद्यालय एनसीसी सीनियर गल्र्स द्वितीय पुरुस्कार, तिलक कॉलेज एनसीसी सीनियर बॉयज, तृतीय पुरुस्कार वार्डस्ले हायर सेकेंडरी स्कूल, एनसीसी जूनियर गल्र्स को दिया गया।
ग्रुप सी में परेड का प्रथम पुरुस्कार के सीएस हायर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय एच डी मेमोरिया स्कूल और तृतीय पुरुस्कार संमति सागर स्कूल और ए टू जेड एकेडमी को दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार्डस्ले गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल को प्रथम, डीपीएस स्कूल को द्वितीय और शासकीय उमा विद्यालय कटनी को तृतीय पुरुस्कार मिला। जेपीवी डीएवी स्कूल और नोबल हार्ट पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
जिलास्तरीय कार्यक्रम में झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम पुरुस्कार जिला पंचायत, द्वितीय पुरुस्कार आदिम जाति कल्याण विभाग और तृतीय महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियों को प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों को कलेक्टर ने शील्ड प्रदान किया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में पुलिस, नगरीय प्रशासन और विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित ग्रामीण विकास कार्यों में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरुस्कृत किया गया।
समारोह में डीएफओ आरके राय, अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत, सीइओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, एसडीएम बलबीर रमन, संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी, मिथलेश जैन, गुमान सिंह, मि_ू लाल जैन, प्रियदर्शन गौर सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक संकुल संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने झंडा वंदन किया। जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। उन्होने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की मंगल शुभकामनायें दीं।
जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। साथ ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन भी किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय एवं शासन के अनुदान प्राप्त शालाओं में बच्चों के लिये विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह कटनी विकासखंड के माध्यमिक शाला जुहली में बच्चों के साथ विशेष भोज में सम्मिलित हुये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान एवं संदीप श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी बीबी दुबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Katni / video: सफेद वाहन में सवार होकर मुख्य अतिथि ने ली परेड की सलामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो