scriptभारी भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, तीन कॉलेजों में लगेगी सोलर प्लेट | College will look at solar plates | Patrika News
कटनी

भारी भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, तीन कॉलेजों में लगेगी सोलर प्लेट

जिले के शासकीय तिलक, कन्या व स्लीमनाबाद कॉलेज में लगाई जाएगी सोलर लाइट की प्लेट, उच्च शिक्षा विभाग ने सौर ऊर्जा लगाने वाली कंपनी से किया अनुबंध
 

कटनीOct 01, 2018 / 11:41 am

dharmendra pandey

College will look at solar plates

College will look at solar plates

कटनी. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के तहत आने वाले जिले के तीन कॉलेजों के छात्रों को पढ़ाई के दौरान गुल होने वाली बिजली समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। तीनों कॉलेजों को हर माह बिजली कंपनी को भारी भरकम बिल जमा करने से भी छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं कॉलेज प्रबंधन खपत के बाद बची हुई बिजली को विद्युत वितरण कंपनी को बेच भी सकेगा। जिले के तीन सरकारी कॉलेजों में सोलर लाइट के प्लांट लगाए जा रहे हैं। जोर-शोर से इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सोलर लाइट लगाने वाली कंपनी के बीच अनुबंध भी करा लिया है। कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सौर ऊर्जा के प्लांट कॉलेजों की छतों पर लगाए जाएंगे। वर्तमान समय में शासकीय तिलक कॉलेज प्रबंधन द्वारा विद्युत वितरण कंपनी को हर माह 20 हजार रुपये बिजली का बिल जमा किया जा रहा है।

तिलक, कन्या व स्लीमनाबाद कॉलेज में लगेगा प्लांट-
जिले के जिन तीन कॉलेजों में सौर ऊर्जा के प्लांट लगाए जा रहे हैं, उसमें शहरी क्षेत्र के शासकीय तिलक कॉलेज, कन्या कॉलेज व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित स्लीमनाबाद कॉलेज शामिल है। शासकीय तिलक व कन्या कॉलेज में 20-20 किवॉ के सौर ऊर्जा की प्लेट लगाई जाएगी। जबकि स्लीमनाबाद कॉलेज में फिलहाल 10 किवा की प्लेट लगाई जाएगी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सरिता पांडे ने बताया कि खपत के बाद जो बिजली बचेगी, उसे विद्युत वितरण कंपनी को बेचा भी जा सकेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सौर ऊर्जा लगाने वाली कंपनी से अनुबंध किया

एक साल का लगेगा समय
जिले के तीन सरकारी कॉलेजों में सौर ऊर्जा की प्लेेट लगाई जाएंगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग और प्लांट लगाने वाली कंपनी के बीच अनुबंध भी हो चुके है। सालभर के भीतर तीनों कॉलेज सौर ऊर्जा की रोशनी से रोशन होते दिखाई देंगे।
डॉ. सुधीर खरे, प्राचार्य, अग्रणी तिलक कॉलेज।

Home / Katni / भारी भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, तीन कॉलेजों में लगेगी सोलर प्लेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो