scriptअष्टमी पर पूजन के लिए जालपा मढ़िया में उमड़ी भीड़, इस तरह हुआ माता रानी का श्रृंगार | Crowds gathered in Jalpa Madhiya to worship on Ashtami see video | Patrika News
कटनी

अष्टमी पर पूजन के लिए जालपा मढ़िया में उमड़ी भीड़, इस तरह हुआ माता रानी का श्रृंगार

-अष्टमी पर पूजन के लिए जालपा मढ़िया में उमड़ी भीड़ -दर्शन पूजन के लिए शहर के प्रमुख शक्तिपीठों पर पहुंच रहे श्रद्धालु-कोरोनावायरस खत्म करने के लिए की जा रही विशेष प्रार्थना-माता रानी का किया गया विशेष श्रृंगार

कटनीOct 24, 2020 / 07:13 pm

Faiz

news

अष्टमी पर पूजन के लिए जालपा मढ़िया में उमड़ी भीड़, इस तरह हुआ माता रानी का श्रृंगार

कटनी। मध्य प्रदेश के कटली जिले में शरदीय नवरात्र के पावन पर्व पर अष्टमी तिथि को मातारानी का दर्शन पूजन करने के लिए बड़ी संख्या में शहर के प्रमुख शक्तिपीठ जालपा मढ़िया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां पर माता रानी का दर्शन कर विशेष पूजन अर्चन किया गया। अष्टमी तिथि को माता रानी को अठवायन चलाने का विधान है। लोगों ने माता रानी को अठवायन चढ़ा कर के श्रंगार अर्पित किया।


देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://youtu.be/L6nIxJ3EjVs

इस दौरान सुख समृद्धि की कामना सहित वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को खत्म करने के लिए श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की। व्रति महिलाओं ने व पुरुषों ने प्रसाद का वितरण किया। यहां पर कोरोनावायरस एतिहाद के तौर पर लगातार श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क लगाकर रखने का ऐलान किया जा रहा है। आज सुबह मंदिर के पुजारी लालजी पंडा के नेतृत्व में माता रानी का विशेष श्रृंगार किया गया और अठवायन अर्पित की गई।

Home / Katni / अष्टमी पर पूजन के लिए जालपा मढ़िया में उमड़ी भीड़, इस तरह हुआ माता रानी का श्रृंगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो