scriptभोपाल की तर्ज पर इस शहर में भी हो रही ‘कोरोना इलाज’ की मांग | Demand for 'corona treatment' on the lines of Bhopal | Patrika News
कटनी

भोपाल की तर्ज पर इस शहर में भी हो रही ‘कोरोना इलाज’ की मांग

– निजी अस्पतालों में निशुल्क हो कोविड इलाज- एंबुलेंस की निर्धारित हों दरें – कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कटनीSep 28, 2020 / 06:03 pm

Ashtha Awasthi

Coronavirus

Coronavirus

कटनी। प्रदेश में खतरनाक वायरस के कारण हालात सुधर नहीं पा रही है, तेजी से बढ़ते घातक संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश की हालात चिंताजनक है। बता दें कि तेजी से फैल रहे कोरोना के कहर ने अपनी पकड़ प्रदेश में बना ली है। वहीं दूसरी ओर कटनी शहर में आज कांग्रेसियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि भोपाल की तर्ज पर कटनी के भी सभी निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस उपचार किया जाए।

CB-CID Office Manager in Chennai Succumbs to Coronavirus

इसके अलावा जिले में एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों व उनके परिजनों से मनमाना रेट वसूला जा रहा है इस पर भी अंकुश लगाया जाए। नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर एंबुलेंस चलाई जाए। इसके अलावा शहर में जितने भी मैरिज गार्डन हैं उनको कोरोना मरीजों के लिए अधिग्रहित किया जाए। जहां पर मरीजों को उचित दरों पर रखा जाए।

साथ ही जिले में बड़ी तादाद में ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं, कहीं पर डीपी खराब है तो कहीं पर वोल्टेज की समस्या है तत्काल इस समस्या से लोगों को किसानों को निजात दिलाई जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष मिथिलेश जैन, ग्रामीण अध्यक्ष गुमान, प्रशांत जायसवाल, राजकिशोर यादव, रमेश सोनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मिथिलेश जैन ने बताया कि कलेक्टर से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो