scriptCoronaVirus: पीएम स्ट्रीट वेंडर्स प्रक्रिया पूरी करने निर्देश | Instructions to complete PM Street vendors process | Patrika News
कटनी

CoronaVirus: पीएम स्ट्रीट वेंडर्स प्रक्रिया पूरी करने निर्देश

मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी असंगठित कामगारों को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वानिधि के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के शहरी पथ व्यवसायियों का रोजगार एवं उनकी आजीविका प्रभावित हुई है।

कटनीJun 14, 2020 / 07:20 pm

balmeek pandey

Nagara nigam commissioner took meeting in katni

Nagara nigam commissioner took meeting in katni

कटनी. मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा शहरी असंगठित कामगारों को सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वानिधि के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण प्रदेश के शहरी पथ व्यवसायियों का रोजगार एवं उनकी आजीविका प्रभावित हुई है। इन व्यवसायियों को फिर से रोजगार से जोडऩे एवं स्थाई आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए योजना का लाभ दिया जाना है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्मित पोर्टल शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल को भारत शासन की इस योजना के बेव पोटल से एकीकृत किया जा रहा है। निगमायुक्त आरपी सिंह ने पूरी प्रक्रिया, कार्यवाही 25 जून के पहले पूर्ण कराने, कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने, योजना की प्रगति की समीक्षा की। सहायक आयुक्त संध्या सरयाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। अनिल त्रिपाठी, जागेश्वर प्रसाद पाठक को सहायक नोडल अधिकारी, अनामिका पटैल, अमित प्रकाश को मिशन मैनेजर नियुक्त किया है।

बनाए गए नोडल अधिकारी
नोडल-सहायक नोडल अधिकारी के निर्देशन में सभी क्षेत्रीय सहायक राजस्व निरीक्षकों, अपने प्रभार क्षेत्रों के वार्डो में निरीक्षण करने, पथ विक्रेताओं को चिन्हित करने एवं ऑनलाइन पोर्टल पर उनका पंजीयन कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है। पथ पर विक्रय करने वाले व्यवसायियों के पोर्टल पर पंजीयन एवं पंजीयन अपरान्त वेरिफिकेशन की कार्यवाही के लिए निगम के जोनकार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पथ पर विक्रय, व्यवसाय करने वाले जैसे सब्जी, फल, पान की गुमटी, मनिहारी, अंडा विक्रेता, ब्रेेड विक्रेता, मोची, रेडीमेड कपड़ा, गुमटी में सैलून लगाने वाले, जूते चप्पल विक्रेता, बर्तन व्यवसायी, फुल्की चाट ठेला, आइस्क्रीम ठेला, सड़क पर विक्रय करने वाले मूर्तिकार, कुम्हार, मछली व्यापार, हाकर्स, फेरी वाले व्यवसायी आदि इस प्रकृति के सभी व्यवसायियों का ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है।

ऑनलाइन भी है प्रक्रिया
ऑनलाईन पंजीयन पर विक्रेता द्वार स्वयं अथवा एमपी ऑनलाइन के कियोस्क अथवा नगर निगम कटनी कार्यालय में किया जा सकता है। निगमायुक्त सिंह द्वारा कोविड-19 कोराना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिले स्वास्थ्य विभाग के समस्त प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क का उपयोग- कवर कर आदि आवश्यक सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

Home / Katni / CoronaVirus: पीएम स्ट्रीट वेंडर्स प्रक्रिया पूरी करने निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो