scriptजब उपद्रवियों ने बरसाए पत्थर, जवाब में पुलिस ने भांजी लाठियां… देखिए वीडियो | Macadryl organized in police line | Patrika News
कटनी

जब उपद्रवियों ने बरसाए पत्थर, जवाब में पुलिस ने भांजी लाठियां… देखिए वीडियो

पुलिस लाइन झिंझरी में बलवा माकड्रिल का हुआ आयोजन, एसपी ने भी दिया मार्गदर्शन

कटनीNov 06, 2019 / 12:18 pm

mukesh tiwari

Macadryl organized in police line

पुलिस लाइन में माकड्रिल का आयोजन

कटनी. मंगलवार की सुबह झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में उपद्रवियों व पुलिस के बीच झड़प हो गई। उपद्रवियों ने जहां पुलिस पर पत्थर बरसाए तो वहीं पुलिस ने जवाब में आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए लाठियां भांजी। अयोध्या मामले के फैसले से पहले पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने कवायद में जुटी है। उसी को लेकर पुलिस लाइन में एसपी ललित शाक्यवार, एएसपी संदीप मिश्रा की मौजूदगी मेंं बलवा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। रक्षित निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव के साथ टीम ने प्रदर्शनकारियों से निपटने के तरीके सीखे।

श्रीकृष्ण की भक्ति में मगन शहर में निकलीं ग्वाल टोलियां …

एसपी ने खुद भी मैदान में पहुंचकर बचाव करते हुए उपद्रवियों से निपटने की जानकारी दी। इस दौरान डीएसपी बीएन बसावे, सौरभ कुमार, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल, वैज्ञानिक अधिकारी अविनीश सिसोंदिया, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, कुठला प्रभारी विपिन सिंह, एनकेजे प्रभारी अंकित मिश्रा, महिला थाना प्रभारी राखी पांडेय, यातायात प्रभारी अंजू लकरा, उपनिरीक्षक प्रीति पांडे, प्रियंका राजपूत, सूबेदार उमेश दुबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो