scriptमंच पर ऐसी छाई आदिवासी संस्कृति की छटा की देखते रह गए लोग…देखिए वीडियो | Organizing cultural programs on tribal | Patrika News
कटनी

मंच पर ऐसी छाई आदिवासी संस्कृति की छटा की देखते रह गए लोग…देखिए वीडियो

विश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना सामाजिक उत्थान समिति ने ओएफके में किया आयोजन

कटनीAug 11, 2018 / 12:42 pm

mukesh tiwari

Organizing cultural programs on tribal Tribal Day

Organizing cultural programs on tribal Tribal Day

कटनी. ओएफके ईस्ट लैंड कम्युनिटी हॉल में सुबह से लेकर शाम तक मंच में आदिवासी लोक संस्कृति की छटा बिखरी रही। विश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना सामाजिक उत्थान समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समुदाय के कलाकारों ने मंच से लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य, गीतों आदि की प्रस्तुति दी, जिसमें शाम तक हॉल तालियों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ की पूर्व प्रतिनिधि एनीमा पुष्पा टोप्पो, सामाजिक उत्थान समिति प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान सिंह धुर्वे, एमके उइके, प्रेम सिंह श्याम, प्रकाश सिंह सैयाम, एमएस मरावी, बीएल गौंटिया, एसएस धुर्वे ने दीप जलाकर किया और आदिवासी दिवस के आयोजन पर प्रकाश भी डाला। अतिथियों ने कहा कि आदिवासी समाज के अधिकारों का संरक्षण, शिक्षा का व्यापक प्रचार, प्रसार हो इसके लिए इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
आदिवासी संस्कृति से रंगे रहे कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान समाज के बच्चों व युवाओं ने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें छत्तीसगढ़ी, बुंदेलखंडी, आदिवासी अंचलों की वेशभूषा पर आधारित पारंपरिक नृत्य शामिल रहे। आदिवासी संस्कृति में रंगे बच्चों व युवाओं की प्रस्तुति पर उपस्थित जनों ने उनका उत्साह बढ़ाया। समाज के विभिन्न कक्षाओं में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेघावी छात्रों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मान किया गया। इसके अलावा समाज उत्थान और आगामी कार्यक्रमों को लेकर समाज के लोगों ने विचार – विमर्श कर रुपरेखा तैयार की गई।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान सोहन लाल चौधरी, पीएन पठारिया, पंकज चौधरी, सिंगराम सिंह, इंद्रपाल सिंह, हिमांचल सिंह, भूरे सिंह, अरविंद सिंह धुर्वे, सुरेन्द्र सिंह मरावी, क्रांति कुंवर मरावी, संतोष सैयाम, गवेन्द्र उरैती, सोहन सिंह उइके, सत्यपाल मरावी, सीबी धुर्वे, अशोक सिंह बरकड़े, मृत्युंजय सिंह, भानुप्रताप मरावी, अरविंद सिंह पेंड्रो, ब्रजभान सिंह मरावी, एमएल मार्को, मनोहर सिंह, जवाहर सिंह, दशरथ सिंह, वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य जन मौजूद थे।

Home / Katni / मंच पर ऐसी छाई आदिवासी संस्कृति की छटा की देखते रह गए लोग…देखिए वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो