scriptसात माह पहले कॉलेज प्रबंधन ने हाऊसिंग बोर्ड को दिए 24 लाख, आगे की वजह जानने पढि़ए खबर | Seven months ago, college management gave 24 lakhs to the housing boar | Patrika News
कटनी

सात माह पहले कॉलेज प्रबंधन ने हाऊसिंग बोर्ड को दिए 24 लाख, आगे की वजह जानने पढि़ए खबर

शासकीय तिलक कॉलेज में 11वीं व 12वीं योजना के तहत बनाए जा रहे कन्या छात्रावास का मामला

कटनीApr 28, 2019 / 02:46 pm

dharmendra pandey

Seven months ago, college management gave 24 lakhs to the housing board

Seven months ago, college management gave 24 lakhs to the housing board

कटनी. शासकीय तिलक कॉलेज परिसर में बनाए जा रहे कन्या छात्रावास के लिए कॉलेज प्रबंधन ने निर्माण एजेंसी को सात माह पहले 24 लाख रुपये तो दे दिए, लेकिन काम शुरू नही हो पाया है। निर्माण एजेंसी मप्र हाउसिंग बोर्ड द्वारा कार्य को शुरू कराने में लापरवाही बरती जा रही है। इधर, छात्रावास निर्माण की समय सीमा भी समाप्त हो गई है।
शासकीय तिलक कॉलेज में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा मिले। इसके लिए यूजीसी द्वारा 11 वीं व 12वीं योजना के तहत छात्रावास निर्माण की स्वीकृति दी। दो मंजिला बनने वाले छात्रावास भवन के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि दी गई। मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई। दूसरी तरफ रुपये मिलने के बाद एजेंसी ने कार्य शुरू कराया। दो मंजिला इमारत तो खड़ी कर दी, लेकिन अब तक खिड़की व दरवाजे नहीं लग पाए है। जिसके चलते काम अधूरा पड़ा हुआ है। निर्माण कार्य में जिम्मेदारों द्वारा बरती जा रही उदासीनता के कारण छात्राओं को छात्रावास में रहने की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।

50 सीटर का है छात्रावास:
कॉलेज परिसर में 11वीं व 12वीं योजना के तहत जो छात्रावास बनाया जा रहा है वह 50 सीटर का है। इसमें सभी वर्ग की छात्राओं को रहने की सुविधा मिलेगी। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक छात्रावास के निर्माण को शुरू हुए 5 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है।

इनका कहना है:
कॉलेज परिसर में बनाए जा रहे छात्रावास के लिए निर्माण एजेंसी हाऊसिंग बोर्ड को 24 लाख रुपये सात माह पहले दिए जा चुके है, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है। 30 मार्च तक निर्माण एजेंसी को काम पूरा करना था। छह माह के लिए और समय मांगा गया है।
डॉ. सुधीर खरे, प्राचार्य, शासकीय तिलक कॉलेज।

Home / Katni / सात माह पहले कॉलेज प्रबंधन ने हाऊसिंग बोर्ड को दिए 24 लाख, आगे की वजह जानने पढि़ए खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो