scriptउधना-बरौनी के बीच होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन | Special train will operate between Udhna-Barauni | Patrika News
कटनी

उधना-बरौनी के बीच होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन

दयोदय एक्सप्रेस रहेगी आंशिक निरस्त, यात्रियों को होगी परेशानी

कटनीMar 02, 2024 / 08:50 pm

balmeek pandey

Special train will operate between Udhna-Barauni

Special train will operate between Udhna-Barauni

कटनी. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को व्यवस्थित करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09037/09038 उधना-बरौनी-उधना के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशन से होकर गंतव्य को जा रही है। 09037 उधना से बरौनी स्पेशल ट्रेन 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से सुबह 8.35 बजे प्रस्थान कर शाम 18.15 इटारसी, 22 बजे जबलपुर, 23.30 बजे कटनी, दूसरे दिन 1.15 सतना और दोपहर 14 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09038 बरौनी से उधना स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी स्टेशन से शाम 17 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.50 बजे सतना, 6.30 कटनी, 7.35 जबलपुर, 11.40 इटारसी और रात्रि को 22 उधना स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी में 18 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। दोनों दिशाओं में नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं पटना स्टेशनों पर रुकेगी।

इस निर्णय से परेशानी
जयपुर मंडल के फुलेरा जंक्शन-मदार जंक्शन रेल खण्ड पर किशनगढ़-मण्डावरिया-गहलोता-साखुन स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी जयपुर स्टेशन से टर्मिनेट/ऑरजिनेट होगी। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 2 मार्च को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 3 मार्च को अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। जबलपुर से जयपुर के बीच टर्मिनेट/ऑरजिनेट होगी।

Hindi News/ Katni / उधना-बरौनी के बीच होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो