scriptअमृतम जलम अभियान: कटनी नदी से निकाली सिल्ट व मिट्टी | Varne Bhagirathi Initiative: Hundreds of cubic meters of silt and soil removed from the river | Patrika News
कटनी

अमृतम जलम अभियान: कटनी नदी से निकाली सिल्ट व मिट्टी

अमृतम जलम अभियान के तहत निरंतर माई नदी को पुनर्जीवन देने की पहल जारी है। अभियान के दूसरे दिवस बड़ी पहल की गई। नदी पर 3 पोकलेन मशीन लगाकर, चार हाईवा, पांच डंपर, डग्गी वाहन 3 सहित पांच जेसीबी वाहनों के माध्यम से नदी के गहरीकरण व सफाई का कार्य किया गया। इस अभियान के तहत सैकड़ों क्यूबिक मीटर सिल्ट को निकालकर बाहर किया जा रहा है। बता दें कि नग

कटनीMay 02, 2024 / 08:26 pm

brajesh tiwari

माईनदी को संवारने भागीरथी पहल: नदी से निकाली गई सैकड़ों क्यूबिक मीटर सिल्ट व मिट्टी
नदी पुनर्जीवन को लेकर किया जा रहा गहरीकरण व सफाई का कार्य

कटनी. पत्रिका अमृतम जलम अभियान के तहत निरंतर माई नदी को पुनर्जीवन देने की पहल जारी है। अभियान के दूसरे दिवस बड़ी पहल की गई। नदी पर 3 पोकलेन मशीन लगाकर, चार हाईवा, पांच डंपर, डग्गी वाहन 3 सहित पांच जेसीबी वाहनों के माध्यम से नदी के गहरीकरण व सफाई का कार्य किया गया। इस अभियान के तहत सैकड़ों क्यूबिक मीटर सिल्ट को निकालकर बाहर किया जा रहा है। बता दें कि नगर निगम, जिला प्रशासन द्वारा अमृतम जलम अभियान के तहत साढ़े किलोमीटर की नदी को संवारा जा रहा है। साबरमती की तर्ज पर नदी को सुंदर बनाया जाएगा। इस अभियान के तहत समाजसेवियों द्वारा भी बड़ा योगदान दिया जा रहा है।
यहां पर घाट का सुंदर घाट निर्माण, मूर्ति विसर्जन, पूजन सामग्री के विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड का भी निर्माण कराया जाएगा जिसके सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां पर बेहतर चौपाटी स्पॉट भी विकसित किया जाएगा, ताकि शहर वासियों के लिए एक बेहतर स्थान मिल सके। बता दें कि इस अभियान की कलेक्टर अवि प्रसाद भी निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों को निर्देशित कर बेहतर सफाई व सौंदर्यीकरण को लेकर निर्देश दिए हैं।
बंधान कर रोका जाएगा गंदा पानी
अभी नदी पर कई गंदे नाले मिल रहे हैं, जिसमें पॉलीथिन, थर्माकोल, प्लास्टिक सहित अन्य हानिकारक सामग्री बहकर नदी में जमा हो जाती है। उसे रोकने के लिए भी बड़ा प्रयास किया जा रहा है। बोरियों में मिट्टी भर करके कटाव बनाकर नदी में गंदगी को मिलने से रोका जाएगा, ताकि पानी निर्मल और स्वच्छ बना रहे और सूखे दिनों में भी नदी की धारा चलती रहे, जिससे लोगों को बेहतर स्थान मिले व वाटर लेवल शहर का बढ़े।
अधिकारियों ने खड़े होकर कराया काम
इस मौके पर नदी सफाई अभियान में एसडीम, नगर निगम आयुक्त, समाजसेवी, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री, इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा खड़े होकर नदी में काम कराया जा रहा है। सुबह से लेकर दोपहर तक व शाम से लेकर देररात तक नदी सफाई के अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। नदी पुनर्जीवन के इस महा अभियान में अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप मिश्रा, आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला, मानव जीवन विकास समिति से निर्भय सिंह, कार्यपालिका मंत्री सुधीर मिश्रा, केपी शर्मा, फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी, प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री जेपी बघेल, शैलेंद्र प्यासी, मृदुल श्रीवास्तव, तहसीलदार वीके मिश्रा, प्रवीण बजाज, माइनिंग इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा, देवी मिश्रा, डब्बू रजक सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
स्टॉपडेम को भी कराया गया दुरुस्त
इस दौरान घाट के आगे बना स्टॉपडेम के वॉल में मिट्टी का कटाव हो गया था, जहां पर डंपर से फिलिंग कराई गई है। इसके अलावा वहां पर गेट लगाकर पानी को रोकना भी पहल की जाएगी। साथी शहर की सिमरोल, कोहारी नदी पर भी सफाई अभियान चलेगा। साथ-साथ कटनी नदी में भी सफाई का काम शुरू किया गया है।

Hindi News/ Katni / अमृतम जलम अभियान: कटनी नदी से निकाली सिल्ट व मिट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो