
समाज के चहुंमुखी विकास के लिए समाजबंधु अपना मुखिया चुन रहे हैं। अग्रवाल समाज समिति के त्रैवार्षिक चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल में मतदान शुरू हुआ।

जयपुर में 44 डिग्री पारे के बीच 10 साल बाद एक बार फिर अग्रवाल समाज बंधुओं में मतदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया।

साठ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। समाज के 40 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे। चुनाव अधिकारी राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में चुनाव कमेटी के विजय कुमार गोयल, विष्णु सांवडिया, रमेश कुमार नारनोली, राजकुमार तालुका और अजय कुमार अग्रवाल के निर्देशन में चुनाव हो रहा है।

स्कूल में दो डोम और करीब 35 कमरों में 300 से ज्यादा टेबल पर मतदान की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को इंतजार नहीं करना पड़े।

बुजुर्गों और बीमार मतदाता के लिए तुरंत मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात है।