scriptCG Fire Accident: भीषण गर्मी में धधक रहा जंगल, एक हफ्ते में 15 जगह लगी आग | CG Fi The forest is burning in the scorching heat, fire broke out at 15 places in a week | Patrika News
कवर्धा

CG Fire Accident: भीषण गर्मी में धधक रहा जंगल, एक हफ्ते में 15 जगह लगी आग

Fire Accident: विभाग द्वारा वन मंडल स्तर से प्रत्येक उप परिक्षेत्र स्तर पर फायर ब्लोअर प्रदाय किया गया है जिस भी अग्नि को नियंत्रित करने में अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कवर्धाMay 02, 2024 / 05:44 pm

Shrishti Singh

Fire accident in chhattisgarh

CG Fire Accident: फॉरेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम की मदद और वन कर्मचारी की तत्परता से आग को समय रहते बुझा लिया गया और जंगल को अधिक क्षति नहीं हो पाई। वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति प्रत्येक परिसर में अग्नि प्रहरी रखा गया है जिनकी मदद से वनकर्मी आग बुझाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। विभाग द्वारा वन मंडल स्तर से प्रत्येक उप परिक्षेत्र स्तर पर फायर ब्लोअर प्रदाय किया गया है जिस भी अग्नि को नियंत्रित करने में अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें

प्राचार्य ऐसे भी… 37 साल की नौकरी में सिर्फ 5 दिन छुट्टी, विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं की नम हुई आंखें

भोरमदेव अभयारण्य अंतर्गत भीषण गर्मी से संतप्त वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए टैंकर के माध्यम से सौसर पीटो में जल भरा जा रहा है। साथ ही सभी परिसर रक्षकों को स्टील के थरमस भी पेयजल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। मई में 1 से 8 मई तक गर्मी और भी अधिक बढ़ने की संभावना है जिससे की अग्नि प्रकरणों में भी वृद्धि होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार की विषम परिस्थिति में वन विभाग आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा करता है।

यह भी पढ़ें

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा… तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

नंबर जारी किया गया

यदि किसी भी व्यक्ति को जंगल में अग्नि घटना की जानकारी मिलती है तो उसे बुझाने में वन विभाग को सहयोग प्रदान कर सकते हैं। अग्नि घटना की जानकारी देने परिक्षेत्र अधिकारी कवर्धा 9589035132, तरेगांगव 8253055155, स.लोहारा 9981367779, खारा 9981367779, रेंगाखार 9406419704, पंडरिया पूर्व 9685476224, पंडरिया पश्चिम 7224863272, भोरमदेव अभयारण्य कवर्धा 7828853500 और चिल्फी 7587313381 पर सूचना दे सकते हैं।

Hindi News/ Kawardha / CG Fire Accident: भीषण गर्मी में धधक रहा जंगल, एक हफ्ते में 15 जगह लगी आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो