scriptकलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड, आधी रात हुई चैट का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट | Demand for money from people by creating fake Facebook ID of collector | Patrika News
कवर्धा

कलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड, आधी रात हुई चैट का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट

फर्जी आईडी (Fake Facebook ID) के बहाने लोगों से जरूरत बताकर रुपए-पैसे की मांग की जा रही है। इस बात की पुष्टि स्वयं कलेक्टर (Kawardha Collector ) अवनीश कुमार शरण ने की।

कवर्धाOct 01, 2019 / 12:50 pm

Dakshi Sahu

कलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड, आधी रात हुई चैट का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट

कलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड, आधी रात हुई चैट का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट

कवर्धा. कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी (Facebook ID) बनी है। इस आईडी से लोगों से पैसे की मांग भी की जा रही है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। जी हां, कबीरधाम कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के नाम से फेसबुक पर एक आईडी बनाई गई। फर्जी आईडी के बहाने लोगों से जरूरत बताकर रुपए-पैसे की मांग की जा रही है। इस बात की पुष्टि स्वयं (IAS Avnish kumar sharan) कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने की। उन्होंने मंगलवार की सुबह फेसबुक पर एक वॉल पोस्ट किया, जिसमें फर्जी आईडी का उल्लेख था।
कलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड, आधी रात हुई चैट का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट
फर्जी आईडी का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट
कलेक्टर ने फर्जी फेसबुक आईडी की स्क्रीन शॉट की कॉपी भी पोस्ट की है। जिसमें रात करीब एक बजे बलरामपुर जिला में स्थित किसी व्यक्ति से चैट हुई है। इसमें फर्जी आईडी से उक्त व्यक्ति से राशि की मांग की गई। हालांकि उक्त व्यक्ति द्वारा इसमें मना करते हुए फर्जी आईडी बताया। इस पर कबीरधाम कलेक्टर शरण ने पोस्ट किया कि दोस्तों किसी ने ये फेक आईडी बनाई है। कृप्या इसका जवाब न दें।
कलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड, आधी रात हुई चैट का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट
कलेक्टर ने लोगों को किया अगाह
कलेक्टर ने कहा कि ऑनलाइन ठगी का यह नया तरीका अपनाया जा रहा है। इसमें किसी आईएएस, आईपीएस का फोटो लगाकर लोगों को विश्वास में लिया जाता है। इसके बाद लोगों को जरूरत के हिसाब से ठगा जाता है। पूर्व में भी कई शहरों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। चूंकि कई आईएएस, आईपीएस सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं, जिसके कारण उनकी लोकप्रियता रहती है। ऐसे में लोग आसानी से फर्जी आईडी के झांसे में आ जाते हैं।

Home / Kawardha / कलेक्टर की फर्जी फेसबुक ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड, आधी रात हुई चैट का स्क्रीन शॉट किया पोस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो