scriptराजस्व बढ़ाने प्रशासन ने 46 हजार लोगों की जिंदगी डाल दी खतरे में, नियमों की भी अनदेखी | Mobile tower can be dangerous for public in Kawardha | Patrika News
कवर्धा

राजस्व बढ़ाने प्रशासन ने 46 हजार लोगों की जिंदगी डाल दी खतरे में, नियमों की भी अनदेखी

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Communications and Information Technology) की गाइडलाइन के मुताबिक टॉवरों पर लगे एंटिना के सामने कोई घर नहीं होना चाहिए। यदि छत के ऊपर टॉवर लगा है, तो उसमें एक से ज्यादा एंटिना नहीं होने चाहिए।

कवर्धाMay 06, 2019 / 01:13 pm

Anjalee Singh

public area

राजस्व बढ़ाने प्रशासन ने 46 हजार लोगों की जिंदगी डाल दी खतरे में, नियमों की भी अनदेखी

कवर्धा. शहर में आबादी के बीच खड़े मोबाइल टॉवर जिंदगी पर खतरा बने हैं। घनी आबादी के बीच टॉवर लगे दिए, जो हादसे का सबस बने सकते हैं। बावजूद इसके प्रशासन बिना सोंचे-समझे टेलीकॉम कंपनियों को टॉवर लगाने परमिशन दे रही है।4 साल पहले कवर्धा में एक मोबाइल टॉवर सडक़ पर गिर गया था। इसके बावजूद प्रशासन अपना राजस्व बढ़ाने के फेर में शहर के 46 हजार लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी है।

कवर्धा शहर में 8 विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के करीब 20 से अधिक मोबाइल टॉवर लगे हैं। प्रतिस्पर्धा की होड़ में कई निजी कंपनियों ने अपने टॉवरों को नगर के रिहायशी इलाकों में लगा रखे हैं। कुछ टॉवर भूतल पर, तो कुछ भवनों की छत पर लगाए गए हैं। खतरनाक साबित हो सकता है। अंधड़ बारिश के कारण ये टॉवर गिर सकते हैं जिससे जान-माल की हानि हो सकती है। क्योंकि पूर्व में एक बार टॉवर गिरने से हादसा हो चुका है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Kawardha / राजस्व बढ़ाने प्रशासन ने 46 हजार लोगों की जिंदगी डाल दी खतरे में, नियमों की भी अनदेखी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो