scriptmp election 2018: वाहन को रस्सी बांधकर दांतों से खींचा, मतदाताओं को रिझाने का अब ये भी तरीका | mp election 2018 latest news in hindi | Patrika News
खंडवा

mp election 2018: वाहन को रस्सी बांधकर दांतों से खींचा, मतदाताओं को रिझाने का अब ये भी तरीका

राजनीति…चेन्नई तमिलनाडू की राजलक्ष्मी पांडा को देखने के लिए यहां भीड़ भी जमा हुई।

खंडवाNov 01, 2018 / 12:56 pm

अमित जायसवाल

mp election 2018 latest news in hindi

mp election 2018 latest news in hindi

खंडवा. चुनावी दौर नेताओं व पाटियों से से क्या-क्या नहीं कर सकता है। मतदाताओं को रिझाने के लिए हर वो प्रयास किए जा रहे हैं जो सिर्फ चुनावी सीजन में ही देखने को मिलते हैं। एेसे ही एक मामले में यहां मतदाताओं को रिझाने का एक तरीका ये भी नजर आया कि वाहन को रस्सी से बांधकर दांतों से खींचा गया।
शहर के इंदिरा चौक स्थित भाजपा के जिला कार्यालय के सामने से चेन्नई तमिलनाडू की राजलक्ष्मी पांडा ने ये कार्य किया। उन्हें देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी। पांडा ने भाजपा कार्यालय से इंदिरा चौक तक वाहन खींचा। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, अमर यादव, बालकृष्ण करोड़ी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रितेश कपूर, जिला महामंत्री रोहित मिश्रा, तपन डोंगरे, अश्विनी साहू सहित अन्य मौजूद थे।
पीएम मोदी से प्रभावित हूं
पांडा ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित हूं। चाहती हूं कि वो फिर से सरकार में आए। क्योंकि महिला शक्ति के लिए उन्होंने बहुत कुछ कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि मप्र में सहयोगियों के साथ बाइक पर सवार होकर युवा महिला शक्ति यात्रा निकाल रहीं हूं, जिसका शुभारंभ ग्वालियर से किया गया था। यह यात्रा मप्र में 11 दिनों में 30 जिलों में होकर 2895 किमी का सफर तय करेगी। बता दें कि राजलक्ष्मी की विशेषता ये है कि वह देश की दूसरी ऐसी महिला है जो यह असंभव कार्य करने में सक्षम है। इनके नाम पर दुनिया में दूसरा सर्वाधिक भार (ट्रक) खींचने का रिकॉर्ड है।
और इधर…चुनाव का प्रबंधन संभालने के लिए टीम और टोली तैयार
विधानसभा चुनाव-2018 के लिए भाजपा भी संगठनात्मक स्तर की तैयारियों में जुटी है। अब चुनाव का प्रबंधन संभालने के लिए टीम और टोली तैयार कर नामों की घोषणा कर दी गई है। जिलाध्यक्ष कोटवाले ने समिति के प्रभारियों के नाम घोषित किए।
प्रदेश संगठन ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेश से गठित जिला चुनाव प्रबंध टीम में जिला स्तरीय कार्यालय प्रभारी नंदन करोड़ी, प्रदेश स्तरीय एवं केंद्रीय नेताओं के प्रवास प्रभारी के साथ ही प्रशासनिक समन्वयक का दायित्व महापौर सुभाष कोठारी को सौंपा गया। प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं के प्रवास के लिए प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा, चुनाव आयोग से संबंधित कार्य विधि राजेश डोंगरे, हिसाब किताब निधि व प्रशासनिक अनुज्ञा प्रभारी कैलाश राठौर, मीडिया प्रबंध सुनील जैन, सोशल मीडिया प्रबंध जितेंद्रसिंह चंद्रावत, कॉल सेंटर जिला प्रबंधक पन्नालाल गुप्ता, मतदान केंद्र व्यवस्था प्रबंध प्रभारी कैलाश पाटीदार, सामग्री वितरण सोमनाथ काले, वाहन व्यवस्था प्रबंध संदेश गुप्ता, बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के प्रवास व आवास व्यवस्था सुधांशु जैन संभालेंगे।
विधानसभावार जिम्मेदारी इनके पास रहेगी
खंडवा विधानसभा कार्यालय प्रभारी योगेंद्र जोशी व हीरालाल पटेल, पंधाना विधानसभा कार्यालय प्रभारी प्रकाश जायसवाल, हरसूद विधानसभा कार्यालय प्रभारी संतोष सोनी, मांधाता विधानसभा कार्यालय प्रभारी मेहताबसिंह दसौंधी एवं उनकी विधानसभा प्रबंध टीम व्यवस्थाएं देखेगी। चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व इंदौर के वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण पटेल, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कैलाश पाटीदार, जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, विधायक देवेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री दिनेश पालीवाल, मुकेश तनवे, संतोष सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश डोंगरे, जिला पूर्णकालिक श्याम अटूटकर, खंडवा विधानसभा पूर्णकालिक पन्नालाल जैन, पंधाना विधानसभा पूर्णकालिक ओम प्रकाश वर्मा, मांधाता विधानसभा प्रभारी पूर्णकालिक चेतन चौधरी, हरसूद पूर्णकालिक अक्षय पाटील उपस्थित थे।

Home / Khandwa / mp election 2018: वाहन को रस्सी बांधकर दांतों से खींचा, मतदाताओं को रिझाने का अब ये भी तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो