scriptचारागाह बन गया खंडवा रेलवे स्टेशन | Pasture became Khandwa railway station | Patrika News
खंडवा

चारागाह बन गया खंडवा रेलवे स्टेशन

। 6 प्लेटफार्म के इस जंक्शन को रेल अफसरों की नाकारी के चलते चारागाह बना दिया गया है,

खंडवाMar 23, 2021 / 09:58 am

harinath dwivedi

Water wastage at railway station

Water wastage at railway station

खंडवा. शहर की पहचान खंडवा रेलवे स्टेशन खुद बदहाल हो चुका है। 6 प्लेटफार्म के इस जंक्शन को रेल अफसरों की नाकारी के चलते चारागाह बना दिया गया है, जहां दिनभर आवारा पशु घुमते रहते है। जबकि इस स्टेशन पर कोविड-१९ संक्रमण के पहले तक हर दिन औसतन १८० ट्रेनों का परिचालन होता था। हाल फिलहाल ४५ से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही लोगों ने आशियानां बना लिया है। तो पास में ही पार्किंग स्टैंड को टें्रचिंग ग्राउंड में तब्दील किया जा रहा है। भुसावल मंडल डीआरएम कई बार इस स्टेशन का निरीक्षण कर चुके है, बावजूद स्थितियां नहीं बदल रही है।
खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म-१-२ मीटरगेज ट्रेनों के लिए रखे गए थे। रेेलवे ने गेज कन्वर्जन के लिए 1 जनवरी 2017 से खंडवा-महू मीटरगेज ट्रैक बंद कर दिया था। इसके बाद से ही अफसरों ने इन दोनों प्लेटफार्म को लावारिस छोड़ दिया है। हालात यह है कि यहां दिनभर आवारा पशु प्लेटफार्म और पटरियां पर तफरी करते रहते है। कई बार यात्री विश्राम और बुकिंग काउंटर भी आ जाते है। खंडवा से पहले ही इंदौर में मीटरगेज लाइन बंद हो चुकी थी। यहां पुराने प्लेटफार्म-१-२ पर मीटरगेज लाइन बिछी थी। प्लेटफार्म-१ को तो ब्राडगेज कर दिया गया। जबकि दूसरी लाइन को हटाकर रेल प्रशासन ने यहां गार्डन बना दिया गया है। जिसके कारण पूरा स्टेशन सुंदर दिखता है।

Hindi News/ Khandwa / चारागाह बन गया खंडवा रेलवे स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो