scriptएमपी के इन जिलों में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा | Petrol and diesel prices increased in Khandwa Burhanpur | Patrika News
खंडवा

एमपी के इन जिलों में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा

महंगाई से हर कोई परेशान है। खासतौर पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें लोगों को रुला रही है। कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही हैं और उपभोक्ताओं की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। एमपी के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। इन जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की डिलेवरी लंबे रास्ते से हो रही है, जिससे ट्रांसपोर्टेशन महंगा पड़ रहा है। कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर ये खर्च वसूल रहीं हैं जिससे उपभोक्ता की जेब ढीली हो रही है।

खंडवाDec 13, 2023 / 09:20 pm

deepak deewan

petrol_price.png

एमपी के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा

महंगाई से हर कोई परेशान है। खासतौर पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें लोगों को रुला रही है। कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही हैं और उपभोक्ताओं की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। एमपी के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। इन जिलों में पेट्रोलियम पदार्थों की डिलेवरी लंबे रास्ते से हो रही है, जिससे ट्रांसपोर्टेशन महंगा पड़ रहा है। कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर ये खर्च वसूल रहीं हैं जिससे उपभोक्ता की जेब ढीली हो रही है।

आवश्यक सेवाओं में शामिल पेट्रोलियम पदार्थों की डिलेवरी लंबे रास्ते से होने के कारण मांगलिया से खंडवा, बुरहानपुर जिले में जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम कंपनियों ने बढ़ा दिया है। इसका असर दोनों जिलों के उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: एमपी के टूटे पुल ने बढ़ा दिया 110 किमी का फेरा

दरअसल यहां नर्मदा का मोरटक्का पुल बंद हो गया है। इस पुल से आवागमन बंद होने से भारी वाहनों को करीब 110 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। इससे पेट्रोल-डीजल कंपनी का ट्रांसपोर्टेशन खर्च भी बढ़ गया है। इससे कंपनी ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ दिए हैं।

हाल ये है कि पूरे प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल इन दोनों जिलों यानि खंडवा व बुरहानपुर में मिल रहा है। महंगे डीजल के चलते ट्रांसपोटर्स को रोजाना 13.5 लाख रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं।

पेट्रोल पर 1.38 रुपए और डीजल पर 1.27 रुपए अधिक
खंडवा और बुरहानपुर में ढाई माह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए हैं। 22 सितंबर से पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा भाव बढ़ाने के बाद पेट्रोल 111.28 रुपए और डीजल 96.34 रुपए हो गया। यानि उपभोक्ता पेट्रोल पर 1.38 रुपए और डीजल पर 1.27 रुपए अधिक चुका रहे है। खंडवा-बुरहानपुर में रोजाना 10 लाख लीटर डीजल-पेट्रोल की खपत है। इस मान से दोनों जिले के उपभोक्ता रोजाना पेट्रोल-डीजल पर 13.5 लाख रुपए से अधिक चुका रहे हैं।

डीजल महंगा होने के कारण ट्रांसपोर्टर्स को भी नुकसान हो रहा है। अधिकतर ट्रांसपोर्टर्स अन्य जिलों से डीजल भरवा रहे है। महाराष्ट्र की ओर भाड़े पर जाने वाले ट्रक, ट्राले, डंपर वहीं से टैंक फुल करवा कर आ रहे है। महाराष्ट्र में मप्र की तुलना में डीजल 1.50 रुपए सस्ता है, लेकिन खंडवा-बुरहानपुर की तुलना में 2.75 रुपए सस्ता पड़ रहा है। ट्रांसपोटर्स के महाराष्ट्र से ईंधन लेने पर प्रदेश सरकार को मिलने वाला टैक्स भी महाराष्ट्र में जा रहा है।

पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश नरेड़ी के मुताबिक मोरटक्का पुल को शुरू करवाने के लिए हम सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पेट्रोलियम पंप संचालकों का नुकसान तो हो ही रहा है, उपभोक्ताओं की जेब पर भी आर्थिक बोझ बढ़ा है।

Hindi News/ Khandwa / एमपी के इन जिलों में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो