scriptट्रैफिक व पावर ब्लॉक से ये ट्रेनें हो गई रद्द | rail news | Patrika News
खंडवा

ट्रैफिक व पावर ब्लॉक से ये ट्रेनें हो गई रद्द

इगतपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार के चलते ब्लॉक 21 अप्रैल तक

खंडवाApr 20, 2019 / 01:56 pm

राहुल गंगवार

rail news

rail news

खंडवा. इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्यों के चलते रेलवे ने 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिन का विशेष ट्रैफिक व पॉवर ब्लॉक लिया है। रेल अफसरों के अनुसार मध्य रेल प्लेटफार्मों के विस्तार के निर्माण और मौजूदा एफओबी को तोडऩे के लिए इगतपुरी स्टेशन पर काम चल रहा है। इस कारण दर्जनभर गाडिय़ों को रेगूलेट किया है। वहीं कुछ गाडिय़ां निरस्त की है। शनिवार को सुबह 3.45 बजे से 11.15 बजे तक ब्लॉक रहेगा। वहीं 21 अप्रैल को छूटने वाली गाड़ी नंबर 12519 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस की यात्रा एलटीटी से 7.50 बजे के बजाय 9 बजे चलेगी। गाडिय़ां रद्द होने से यात्रियों को सफर में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इगतपुरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार के चलते ब्लॉक 21 अप्रैल तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेन रद्द होने से खंडवा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

आज इन ट्रेनों का रेगुलेशन
-20 अप्रैल को छूटने वाली गाड़ी संख्या 11067 एलटीटी-फैजाबाद एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 21067 एलटीटी-रायबरेली एक्सप्रेस की यात्रा 7.14 बजे से 8.35 बजे कसारा स्टेशन से रेगुलेट की जाएगी।
-गाड़ी संख्या 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस की यात्रा खरड़ी स्टेशन से 7.51 बजे से 8.30 बजे तक रेगूलेट की जाएगी।
-गाड़ी संख्या 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाशिंद स्टेशन से 7.53 बजे से 8.45 बजे रेगुलेट की जाएगी।
-गाड़ी संख्या 15645 एलटीटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस और 12534 मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से इगतपुरी स्टेशन पहुंचेगी। इटारसी से मुंबई तक पिछले इस माह यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस माह मथेला, भुसावल और अब इगतपुरी ब्लाक से ट्रेनों प्रभावित हो रही है।

इन ट्रेनों का रहेगा रेगुलेशन
-गाड़ी संख्या 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस कसारा स्टेशन से 8.34 बजे से 11.10 बजे रेगुलेट की जाएगी।
-गाड़ी संख्या 12336 एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस खरड़ी स्टेशन से 9.41 बजे से 11 बजे रेगुलेट की जाएगी।
-गाड़ी संख्या 12534 पुष्पक एक्सप्रेस अटगांव स्टेशन से 10.03 बजे से 10.58 बजे रेगुलेट की जाएगी।

यह गाडिय़ां रहेंगी रद्द
-गाड़ी संख्या 51154 भुसावल-मुंबई फास्ट पैसेंजर
-गाड़ी संख्या 51153 मुंबई-भुसावल फास्ट पैसेंजर
-गाड़ी संख्या 12117 एलटीटी-मनमाड गोदावरी एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 12118 मनमाड-एलटीटी गोदावरी एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 22102 मनमाड-मुंबई राजरानी एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 22101 मुंबई-मनमाड राजरानी एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 11025 भुसावल-पुणे एक्सप्रेस
-गाड़ी संख्या 11026 पुणे-भुसावल एक्सप्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो