scriptदस मरीजों की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव | Report of ten patients came corona positive | Patrika News
खंडवा

दस मरीजों की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1799 हुईं-कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ दिलाई जा रही

खंडवाOct 28, 2020 / 09:55 pm

मनीष अरोड़ा

कोविड-19 के अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ दिलाई जा रही

महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

खंडवा.
मेडिकल कॉलेज लैब व रेपिड एंटिजन टेस्ट किट से कुल 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं है। जिसमें ग्राम भगवानपुरा एवं वार्ड नंबर 10 पंधाना के 2-2 मरीज तथा ग्राम भूतनीखेड़ा पंधाना, गणेश मोहल्ला खालवा, ग्राम कोटा खालवा, शुक्ला नगर खंडवा, इंदौर नाका खंडवा एवं खड़कपुरा धोबी गली के 1-1 मरीज शामिल है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1799 हो गई है। वहीं, बुधवार को तीन मरीजों की छुट्टी होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या भी 1686 हो गई। बुधवार को मिले 10 मरीजों में से 4 को कोविड अस्पताल और 6 को होम आयसोलेट किया गया है। जिले में अब 65 एक्टिव केस हो गए है।
महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले साधनों की जानकारी देकर शपथ भी दिलाई जा रही है। बुधवार को शहर के सरोजिनी नायडू वार्ड में आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ दिलाई। साथ ही भैरव तलाव वार्ड में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने परिचर्चा कर जानकारी देकर शपथ दिलाई। वहीं, खंडवा के उप स्वास्थ्य केंद्र जसवाड़ी के ग्राम लोहारी में अनुकूल व्यवहार का पालन करने की जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं को अपना व्यवहार बदलकर करें कोरोना पर वार की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सीएचओ सुष्मिता कटियारे, एएनएम उषा सोमवंशी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित ग्रामवासी शामिल हुए।

Home / Khandwa / दस मरीजों की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो