Covid 19 Vaccine वैक्सीन की ब्लैकमार्केटिंग, लड़ पड़ी महिलाएं, बुलानी पड़ी पुलिस
खरगोनPublished: Jul 25, 2021 09:06:44 am
ब्लैक में बिक रहा वैक्सीन टोकन


Covid Vaccination Centre Bhikangaon Covid Vaccination Centre Khargone
भीकनगांव. नगर में वैक्सीन को लेकर हर बार नए-नए विवाद सामने आ रहे है। शनिवार को वैक्सीन पहले डोज के लिए भीकनगांव में 700 से 800 लोग आए और वैक्सीन मात्र 400 ही उपलब्ध थीं। जिसके कारण कई लोग मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। वहीं वैक्सीन सेंटर के बाहर ब्लैक में टोकन बिकने का मामला भी प्रकाश में आया। भीकनगांव विकासखंड में कुल 2000 वैक्सीन आई थीं जो शत प्रतिशत लगाई गई।