scriptफास्टैग लगे वाहनों में नहीं हुई उल्लेखनीय वृद्धि | Fastag vehicles did not increase significantly | Patrika News
किशनगढ़

फास्टैग लगे वाहनों में नहीं हुई उल्लेखनीय वृद्धि

एक महीने लगातार घोषणा के बाद भी ज्यादा नहीं हुआ असर

किशनगढ़Dec 02, 2019 / 02:35 am

Narendra

,

फास्टैग लगे वाहनों में नहीं हुई उल्लेखनीय वृद्धि,फास्टैग लगे वाहनों में नहीं हुई उल्लेखनीय वृद्धि

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

टोल नाकों पर लगातार घोषणा के बाद भी फास्टैग लगे वाहनों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं हुई है। लगातार एक महीने तक घोषणाओं को बाद भी फास्टैग वाले वाहन अपेक्षाकृत कम बढ़े हैं।
इलेक्ट्रोनिक टोल वसूली के लिए जागरूकता फैलाने के लिए टोल नाकों पर 1 नवम्बर से फास्टैग को लेकर लगातार घोषणाएं प्रारंभ की गई। नवम्बर के प्रारंभ में करीब 22 प्रतिशत वाहन ऐसे गुजरते थे, जिन पर फास्टैग लगा होता था। लेकिन घोषणाओं के एक महीना बाद भी फास्टैग लगे वाहन दो गुने भी नहीं हुए। नवम्बर माह के अंत तक फास्टैग लगे वाहनों का प्रतिशत ज्यादा नहीं बढ़ा।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में गेगल टोल नाके से गुजरने वाले वाहनों में से करीब 40 प्रतिशत वाहन पर फास्टैग लगे है। वहीं बडग़ांव स्थित टोल से करीब 38 प्रतिशत वाहन फास्टैग वाले बताए जा रहे है। इनमें से भी कई वाहनों के फास्टैग एक्टिव नहीं बताते हैं। वहीं कई बार फास्टैग रीडर में फास्टैग रीड भी नहीं होते है।

Home / Kishangarh / फास्टैग लगे वाहनों में नहीं हुई उल्लेखनीय वृद्धि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो