scriptGood News: जयपुर-हैदराबाद ट्रेन का अब यहां हुआ ठहराव, सांसद ने PM मोदी का जताया आभार | Good News: Jaipur-Hyderabad train now stops here | Patrika News
किशनगढ़

Good News: जयपुर-हैदराबाद ट्रेन का अब यहां हुआ ठहराव, सांसद ने PM मोदी का जताया आभार

सांसद भागीरथ चौधरी ने जयपुर से हैदराबाद तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन ठहराव शुक्रवार से किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

किशनगढ़Mar 02, 2024 / 03:17 pm

Santosh Trivedi

jaipur_hyderabad_train.jpg

मदनगंज-किशनगढ़। जयपुर हैदराबाद ट्रेन का शुक्रवार को किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहली बार ठहराव हुआ। सांसद भागीरथ चौधरी ने ट्रेन समेत चालक व परिचालक का माला पहना कर स्वागत किया। सांसद भागीरथ चौधरी ने जयपुर से हैदराबाद तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन ठहराव शुक्रवार से किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

उक्त ट्रेन के शाम 5 बजे किशनगढ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर सांसद चौधरी ने ट्रेन के लोको पायलट एवं उपस्थित रेल्वे अधिकारियों को माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद चौधरी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी एंव विकास की भावना के कारण आज देश में रेलवे उत्तरोत्तर वृद्वि करते हुए आधुनिकरण की तरफ अग्रसर है।


जिसका निश्चित ही देश की आमजनता को रेल यातायात सुविधाओं का समग्र लाभ मिल रहा है। इस ट्रेन के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय व्यापारी, मजदूर एवं अन्य रेल यात्रियों को किशनगढ़ से भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, मन्दसौर, उज्जैन सहित हैदराबाद की यात्रा करने के लिए रेल यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। जयपुर हैदराबाद ट्रैन के किशनगढ ठहराव पर ट्रेन यात्री किशनगढ़ निवासी कमल मेहता ने आभार जताया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री वेदप्रकाश दाधीच, किसान मोर्चा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा, शम्भू शर्मा, बलराज सैनी, श्यामसुंदर वैष्णव, कमल मेहता, नवीन बैरवा, ओमप्रकाश मीणा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो