script3 घंटे में 99 मिमी. बारिश से कोलकाता हुआ पानी-पानी | 99 mm rain in 3 hrs. heavy rain lash kolkata | Patrika News
कोलकाता

3 घंटे में 99 मिमी. बारिश से कोलकाता हुआ पानी-पानी

48 घंटों तक जारी रहेगा तेज बारिश का दौर

कोलकाताAug 17, 2019 / 03:27 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

3 घंटे में 99 मिमी. बारिश से कोलकाता हुआ पानी-पानी

कोलकाता. बांग्लादेश में निम्न दबाव से बने चक्रवात के कारण शुक्रवार को हुई तेज बारिश से कोलकाता पानी-पानी हो गया। करीब 3 घंटे के दौरान 99 मिमी बारिश ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) सहित तमाम प्रशासनिक अमले के साफ-सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी। चाहे धर्मतल्ला हो या आईटी सेक्टर वाला क्षेत्र साल्टलेक शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो, जहां जलजमाव से लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। तेज बारिश से कोलकाता की सडक़ें जलमग्न हो गई, ट्रेन सहित हवाई सेवा पर भी इसका असर पड़ा। अलीपुर मौसम विभाग ने फिलहाल ४८ घंटे तक कोलकाता सहित संपूर्ण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार १९ अगस्त के बाद ही बारिश की गति में कुछ कमी आने के आसार हैं। उधर बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। कोलकाता के निम्न इलाकों में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया, दीघा, शंकरपुर, मंदारमणि आदि समुद्र तटीय इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर पर्यटकों को समुद्र तट पर जाने से मना करने के साथ मछुआरों को भी समुद्र में ट्रॉलर लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
चक्रवाती हवाओं के दबाव से पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर के अलावा झाडग़्राम जिले में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे तक इसी प्रकार बारिश जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है।

Home / Kolkata / 3 घंटे में 99 मिमी. बारिश से कोलकाता हुआ पानी-पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो