scriptपश्चिम बंगाल में और बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण | Corona infection may increase in West Bengal | Patrika News
कोलकाता

पश्चिम बंगाल में और बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण

दूसरे राज्यों से आए लोग निकल रहे हैं पॉजिटिव

कोलकाताMay 14, 2020 / 02:03 pm

Ashutosh Kumar Singh

पश्चिम बंगाल में और बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण

पश्चिम बंगाल में और बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के हालात और अधिक बिगड़ने के आसार हैं। करण, दूसरे राज्यों से बंगाल लौटे लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। इस तरह की पहली घटना मालदा जिले के कालियाचक में सामने आई है। १० मई को दूसरे राज्य से ७ श्रमिक मलदह लौटे थे। इनमें से एक श्रमिक की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है।
सूचना मिलने के बाद यहां के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) संदीप घोष, मालदह जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक सरकार और कालियाचक थाने के प्रभारी आशीष दास दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पॉजिटिव निकले शख्स को अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा जो बाकी के ७ लोग उसके साथ लौटे थे उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। उनके पूरे परिवार को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दे दिया गया है और घर के बाहर होम क्वॉरेंटाइन का नोटिस लगाया गया है। सभी के नमूने की जांच की जाएगी।
खबर राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बन गई है। इस तरह की आशंका जताई जा रही है कि दूसरे राज्यों से श्रमिकों के लौटने के बाद गृह राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ेंगे।

Home / Kolkata / पश्चिम बंगाल में और बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो