scriptसाल्टलेक में इंजीनियर का बन्द फ्लैट से मिला शव | Engineer rescued in Salt Lake, found dead in flat | Patrika News
कोलकाता

साल्टलेक में इंजीनियर का बन्द फ्लैट से मिला शव

– जमशेदपुर का था रहनेवाला- आईटी सेक्टर में करता था काम

कोलकाताOct 15, 2018 / 07:55 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal

साल्टलेक में इंजीनियर का बन्द फ्लैट से मिला शव

साल्टलेक . साल्टलेक के डीएल-64 स्थित फ्लैट से एक इंजीनियर का शव बरामद किया गया। उसका नाम गौरव कुमार सिंह (30) है। वह जमशेदपुर का रहने वाला था। सूचना मिलने पर विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया या है। उसके घरवालों को भी सूचना दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार गौरव आईटी सेक्टर में काम करता था। वह साल्टलेक के डीएल-64 में भाड़े के फ्लैट में रहता था। रविवार की सुबह को उसने खाने का आर्डर दिया था। खाना देनेवाला आया तो गौरव ने उसे रात को भी खाना लाने को कहा था। रात को जब खाना देनेवाले ने डोर बेल बजाई, तो अंदर से किसी की आवाज नहीं आई। किसी ने दरवाजा भी नहीं खोला। इसके बाद आस-पास के लोगों को बुलाया गया, तब भी दरवाजा नहीं खोला। फिर स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि वह बिस्तर पर उल्टा सो रहा था। हिलाने पर वह किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पुलिस ने उसे उत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मौत के कारण की तलाश कर रही है।

 

दमदम मोतीझील बागजोला सार्वजनीन का हुआ उद्घाटन

कोलकाता . दमदम मोतीझील बागजोला सार्वजनीन दुर्गा महोत्सव के उद्बोधनी समारोह में ढोल, करताल, मृदंग बजा कर हरिनाम संकीर्तन करते हुए इस्कॉन मयापुर के भक्तों ने रविवार को दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया। यह समारोह अलय गोविन्द दास के नेतृत्व में हुआ। इस्कॉन मायापुर से 15 भक्तों की इस टोली में विदेशी भक्त भी शामिल थे। सबसे पहले गुरुकुल के छात्रों ने पवित्र और मंगलमय वैदिक मन्त्रों का उच्चारण किया। इसके पश्चात दीया जला और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। फिर भक्तों ने महाआरती की। इस के उपरांत बड़े ही धूमधाम से भक्तों ने मधुर हरिनाम संकीर्तन किया। इस्कान मायापुर के मीडिया प्रवक्ता सुब्रत दास ने बताया कि उपस्थित सभी लोग इस उद्घाटन समारोह में हरे कृष्ण हरे राम की धुन में झूम उठे और हाथ ऊपर कर नाचने-गाने लगे। पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया। गौड़ीय वैष्णव मतानुसार माँ दुर्गा को भगवान श्री कृष्ण की बहिरंगी शक्ति (एक्सटर्नल एनर्जी) के रूप में माना जाता है।

Hindi News/ Kolkata / साल्टलेक में इंजीनियर का बन्द फ्लैट से मिला शव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो