scriptमां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को जलाया दीपक, हो गई मौत | Lamp lit to please mother Lakshmi, dies | Patrika News
कोलकाता

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को जलाया दीपक, हो गई मौत

परिवार के सदस्यों के सामने ही लगी साड़ी में आग

कोलकाताNov 01, 2020 / 12:31 am

Krishna Das Parth

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को जलाया दीपक, हो गई मौत

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को जलाया दीपक, हो गई मौत

कोलकाता . महानगर कोलकाता में लक्ष्मी पूजा के दिन मां लक्ष्मी के लिए चलाए गए दीपक से लगी आग में जलकर एक महिला की मौत हो गई है। घटना जादवपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिम रोड की है। शुक्रवार को आग लगी थी जिसमें महिला बुरी तरह से झुलस गई थी। शनिवार को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसने आखिरी सांस ली है। मृतका की पहचान 63 साल की दोला मित्रा के तौर पर हुई है। परिवार के बाकी सदस्यों के सामने ही दोला की साड़ी में आग लग गई थी। उसे बुझाते वह बुरी तरह से झुलस गई थी। करीब 85 फीसदी झुलसी हुई हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोलकाता नगर निगम ने शुरू की छठ पूजा की तैयारी
-महानगर के विभिन्न घाटों की होगी साफ-सफाई
-घाटों में सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन पर होगा खास जोर
कोलकाता . कोविड-19 काल में हुई दुर्गा व लक्खी पूजा के बाद अब कोलकाता नगर निगम ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पर्व की तैयारी शुरू कर दी है। छठ पर्व के मद्देनजर महानगर के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई होगी। कोलकाता नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य (पार्क एंड स्क्वायर) देवाशीष कुमार ने यह जानकारी दी। कुमार ने कहा कि इस साल कोविड-19 काल में छठ पूजा होगी। इसे देखते हुए घाटों में सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन पर खास तौर पर जोर दिया जाएगा। छठ पर महानगर को साफ सुथरा बनाने का खाका तैयार कर लिया गया है। घाटों तक जाने वाले रास्तों को पूरी तरह साफ-सुथरा किया जाएगा। गंगा घाटों की साज-सजावट की जाएगी। प्रदेश सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल मुताबिक छठ पूजा की अनुमति होगी। अगले हफ्ते से कुछ घाटों की मरम्मत होगी। गंगा घाटों पर लाइटिंग के समुचित इंतजाम के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगेंगे। जिससे घाटों पर नजर रखी जाएगी। छठव्रतियों के साथ अन्य लोगों को मास्क पहनकर ही घाट पर जाना होगा। जिनके पास मास्क नहीं होगा उन्हें प्रशासन की ओर से दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महानगर के बाबूघाट, दहीघाट, ग्वालियर घाट, बाजेकदमतल्ला घाट पर ज्यादा भीड़ जुटती है। घाटों पर पेयजल, समेत छठव्रतियों के लिए चेजिंग रूम भी होगा। कोलकाता पुलिस, केएमसी के अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद हरहेंगे।

Home / Kolkata / मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को जलाया दीपक, हो गई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो