scriptजैन तेरापंथी मनीष सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त | Manish Singhvi appointed Senior Advocate in the Supreme Court | Patrika News
कोलकाता

जैन तेरापंथी मनीष सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त

सिंघवी ने 26 वर्ष पूर्व जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में अपना कैरियर प्रारम्भ किया था

कोलकाताJun 15, 2019 / 05:05 pm

Ashutosh Kumar Singh

kolkata West Bengal

जैन तेरापंथी मनीष सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त

कोलकाता .

जाने-माने विधिवेता एवं सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष सिंघवी को सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। सिंघवी ने 26 वर्ष पूर्व जोधपुर में राजस्थान हाई कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में अपना कैरियर प्रारम्भ किया था एवं विगत 21 वर्षों से वे सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में सेवा दे रहे हैं।
मनीष सिंघवी ने अपने शैक्षणिक जीवन में कानून के स्नाकोत्तर (एलएलएम) की परीक्षा 1995 में गोल्ड मैडल के साथ उत्तीर्ण की। अपने शानदार शैक्षणिक योग्यता के कारण वर्ष 1996 में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बावजूद भी अधिवक्ता के रूप में अपने कैरियर के लिए उसे ज्वाइन नहीं किया। 1997 में उनके जर्मनी के एमसटर्डन शहर में रोटरी इंटरनेशनल कल्ब की ओर से सद्भावना दूत (गुलविल एम्बेसेडर) के रूप में चयनित किया गया। इंटरनेशनल कॉमर्शियल ऑरबीट्रेशन लॉ में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। 30 वर्ष की युवा अवस्था में सुप्रीम कोर्ट के कस्टीट्यूटशन बेंच को सम्बोधित कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। सुप्रीम कोर्ट में आपने अपने आप को लगभग 250 मुकदमों की पैरवी कर एक सफल अधिवक्त के रूप में अधिष्ठापित किया। आपके परिवार के सदस्यों ने समाज और राष्ट्र को अनेक पदों पर रहकर अपने सेवाओं से गौरवान्ति किया है। ऐसे व्यक्तित्व का सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिकवक्ता के रूप में चयन सम्पूर्ण समाज के लिए गौरव एवं प्रेरणा का विषय है। उपरोक्त जानकारी तेरापंथ धर्मसंघ के श्रावक कमल कुमार दुगड़ ने दी।

Home / Kolkata / जैन तेरापंथी मनीष सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो