scriptसाध्वी के महामंत्रोच्चार से श्रावक सम्मेलन का आगाज | sadhvi inaugrated shaevak sammelan at howrah | Patrika News
कोलकाता

साध्वी के महामंत्रोच्चार से श्रावक सम्मेलन का आगाज

जैन श्वेताम्बर तेरापंथ उतर हावड़ा का आयोजन

कोलकाताSep 18, 2018 / 10:47 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

साध्वी के महामंत्रोच्चार से श्रावक सम्मेलन का आगाज


हावड़ा. साध्वी पीयूष प्रभा ठाणा-4 के सान्निध्य में और जैन श्वेताम्बर तेरापंथ उतर हावड़ा की ओर से महानगर कोलकाता स्तरीय श्रावक सम्मेलन का आयोजन हुआ। साध्वी के महामंत्रोच्चार के साथ सम्मेलन का आगाज हुआ। सभा, तेयुप, टीपीएफ सदस्यों ने मंगलाचरण किया। सभायक्ष जतन पारख ने स्वागत व्यक्तव्य दिया। कोलकाता सभाध्यक्ष बुधमल लुनिया ने श्रावक निष्ठापत्र का वाचन श्रावकों से कराया। साध्वी ने प्रवचन में श्रावक के दायित्व पर उद्बोधन देते हुए कहा कि श्रावकों को नाम, पद एक तरफ रखकर धर्म आराधना करनी चाहिए। साध्वी भावनाश्री ने श्रावक की परिभाषा बताते हुए कहा कि जिस तरह साधु-साध्वियों का महत्व है वैसे ही श्रावक का भी बहुत महत्व है। श्रावक-श्राविकाओं को साधु-साध्वियों के माता-पिता के समान माना गया है। मुख्य वक्ता बहुमुखी उपासक सूर्य प्रकाश श्यामसुखा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संयोजन सभा के मंत्री राकेश संचेती ने किया। द्वितीय सत्र में कल्याण आश्रम पूर्वांचल से स्नेहलता बैद ने विचार व्यक्त किए। साध्वी दीप्ति यशा ने समस्याओं का समाधान किया। डॉ. अंजुला विनायक ने अंतरजातीय विवाह, शाकाहारी भोजन आदि पर विचार व्यक्त किए। कार्यशाला का संयोजन कोकीला कुंडलिया और आभार ज्ञापित उमेद सेठिया ने किया। सभी सभाध्यक्ष, तेयुप, टीपीएफ, महासभा के ट्रस्ट भीखम पुगलिया, टीपीएफ महामंत्री सुशील चोरडिय़ा उपस्थित थे। सम्मेलन में दक्षिण कोलकाता, दक्षिण हावड़ा, पूर्वांचल, टालीगंज, बेहाला, उतरपाड़ा, हिंदमोटर, बाली, रिसड़ा, लिलुआ, कोलकाता, उत्तर कोलकाता आदि के श्रावक मौजूद थे।
—-उधर बदले स्वयं को टे्रनिंग प्वाइंट कार्यशाला
उधर साध्वी पीयूष प्रभा ठाणा-4 के सान्निध्य में वृहत कोलकता महिला मंडल, कन्या मंडल का सामूहिक खमत खामणा और अभतेमामं निर्देशित बदले स्वयं को टे्रनिंग प्वाइंट कार्यशाला उत्तर हावड़ा तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में श्रीराम वाटिका में हुई। कोलकाता महिला मंडल अध्य्क्ष व मंत्री ने मंगलाचरण से कार्यशाला का शुभारंभ किया। उतर हावड़ा महिला मंडल अध्य्क्ष कंचन पारख ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य वक्ता सूरज बरडिय़ा थीं। अभतेम्मं से बंगाल प्रभारी पुखराज सेठिया, रमण पटावरी, लीना दुगड़ ने व्यक्तव्य दिया। उतर हावड़ा की परामर्शिका वीणा भंसाली ने व्यक्तव्य दिया। मंत्री सीमा बैद ने खमत खमणा किया। साध्वी पीयूष प्रभा ने शब्दों को जीवन में सार्थक बनाने की जरूरत बताया। प्रायोजक मीना डागा थीं। संयोजन सहमंत्री सुमन श्यामसुखा ने और आभार ज्ञापित कन्यामण्डल प्रभारी रेखा बैद ने किया।

Home / Kolkata / साध्वी के महामंत्रोच्चार से श्रावक सम्मेलन का आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो