scriptममता बताएं कश्मीर मामले में अब्दुल्ला के साथ है या नहीं- शाह | Tell Mamata whether it is with Abdullah in Kashmir case or not- Shah | Patrika News
कोलकाता

ममता बताएं कश्मीर मामले में अब्दुल्ला के साथ है या नहीं- शाह

कहा, बंगाल में भी होगा एनआरसी लागू, घुसपैठिए भागेंगे और बसाए जाएंगे शरणार्थी
 

कोलकाताApr 11, 2019 / 04:51 pm

Manoj Singh

kolkata

ममता बताएं कश्मीर मामले में अब्दुल्ला के साथ है या नहीं- शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कलिम्पोंग की रैली में कश्मीर से संविधान का अनुछेद 370 हटाने का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला के कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर जवाब मांगा। उन्होंने घुसपैठियों को भगाने के लिए बंगाल में एनआरसी लागू करने एलान किया और राज्य के लोगों से जले हुए ट्रान्सफॉर्मर की तरह ममता सरकार को बदलने का अह्वान भी किया।
कोलकाता
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कलिम्पोंग की रैली में कश्मीर से संविधान का अनुछेद 370 हटाने का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला के कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने के बयान पर जवाब मांगा। उन्होंने घुसपैठियों को भगाने के लिए बंगाल में एनआरसी लागू करने एलान किया और राज्य के लोगों से जले हुए ट्रान्सफॉर्मर की तरह ममता सरकार को बदलने का अह्वान भी किया।
दार्जिलिंग जिले के कलिम्पोंग में आयोजित रैली में आए लोगों से अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी के साथ भाजपा के खिलाफ महागठबंधन करने वाले कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अपरेशन चला रहे सेना को कवच प्रदान करने कानून हटाने की बात कर रहे है। वे कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं। महागठबंधन का ही एक नेता फारुख अब्दुल्ला कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता बनर्जी बताएं कि वे फारुख अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करती हैं या नहीं। उन्हें इसका जवाब देना ही पड़ेगा। रैली में आई भारी भीड़ से शाह ने कहा कि केन्द्र में दोबारा सरकार बनने पर मोदीजी कश्मीर से संविधान का अनुछेद 370 हटाएंगे और आतंकियों का सफाया करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भारती सेना ने पुलवामा का जवाब बालाकोट हमला किया तो दो जगह मातम छाया था। एक पाकिस्तान में, जो लाजमी भी था और दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में भी मातम था। ममता बनर्जी बालाकोट हमले का सबूत मांगती है। बंगाल की जनता लोकसभा चुनाव में उन्हें सबूत देगी। ममता दीदी चाहे पाकिस्तान जितना ईलू-इलू करें, हम भाजपा वाले पाकिस्तान से आने वाली गोली के जवाब में गोला छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के लिए भाजपा असम की तरह बंगाल में भी एनआरसी लागू करेंगी और शरणाथियों को अपने भाई-बहन की तरह बसाएगी और उन्हें भारतीय नागरिकता देने के लिए नागरिक संशोधन बिल पास करा कर कानून बनाएगी। ममता दीदी अपनी पूरी शक्ति लगा कर भी इसे रोक नहीं पाएंगी। घुसपैठिए देश के लिए खतरा हैं और यहां के गरीब लोगों की रोजी-रोट और हक मार रहे हैं। ममता बनर्जी पर लोगों भ्रमिक करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि ममता बनर्जी बांग्लादेश, नेपाल और दूसरे देश से आए हिन्दू, नेपाली, सिख, इसाई और जैन शराणथियों को यह कह कर डरा रही हैं कि भाजपा उन्हें भगा देगी। लेकिन भाजपा शरणार्थियों को भारत मां के संतान मानती है। हम उन्हें भारतीय नागरिकता देने के लिए कानून में संशोधन करेंगे और उन्हें अपने भाई-बहन की तरह रखेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो