केन्द्र ने दलितों की मौत पर ममता सरकार से मांगा रिपोर्ट
केन्द्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावरचंद गहलोत ने दो दलित लोगों का रहस्यमय तरीके से फंदे से लटके हुए पाए जाने पर चिन्ता जाहिर की

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री ने भेजा पत्र
कोलकाता
केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय ने ममता बनर्जी की सरकार से पंचायत चुनाव नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल में दलित लोगों की मौत के बारे में रिपोर्ट मांगा है। राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावरचंद गहलोत ने हाल ही में बंगाल के पुरूलिया जिले के बलरामपुर में दो दलित लोगों का रहस्यमय तरीके से फंदे से लटके हुए पाए जाने पर चिन्ता जाहिर की है। साथ ही पत्र में उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से उक्त दोन दलितों की मौत के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि पत्र में लिखा है कि पुरूलिया के बलरामपुर में रहस्यमय तरीके से दो दलितों के फंदे से लटका हुआ शव पाया जाना बहुत ही दु:खद और सोचनीय है। उनकी मौत कैसे और किन प्रस्थियों में हुई है, इसका रिपोर्ट भेजी जाए।
उल्लेखनीय है कि बलरामपुर में 31 मई को 20 वर्षीय त्रिलोचन महतो और दो जून को 32 वर्षीय दुलाल कुमार का शव रहस्यम तरीके से लटका हुआ पाया गया। महतो की मौत के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया था कि बलरामपुर के पार्टी के युवा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की बरबरता पूर्वक हत्या किए जाने से वे बहुत ही दु:खी है। उन्हें पेड़ से लटका कर इस लिए मार दिया गया, क्यों कि उनका सिद्धान्त राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित गुण्डों के सिद्धान्ते से अलग था। वे भाजपा के सिद्धान्त मानते थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ट्वीट कर उक्त हत्याओं को पश्चिम बंगाल के लिए शर्मशार करने वाली अमानवीय घटना बताया। उन्होंने कहा था कि बंगाल में बरबरता पूर्वक हत्या का सिलसिला जारी है। यह बंगाल के लिए लज्जा है और अमानवीय भी है। ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पंचायत चुनाव में पुरुलिया में भाजपा को सफलता मिलने के बाद अमित शाह का वहां जाना पार्टी के लिए राजनीतिक तौर से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज