scriptKUMARSABHA LIBRARY—-कुमारसभा पुस्तकालय के नवीन भवन के लिए राज्यपाल ने 21 लाख का चेक किया प्रदान | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

KUMARSABHA LIBRARY—-कुमारसभा पुस्तकालय के नवीन भवन के लिए राज्यपाल ने 21 लाख का चेक किया प्रदान

जल्द बने कुमारसभा का भव्य भवन-राज्यपाल

कोलकाताJan 17, 2021 / 08:44 pm

Shishir Sharan Rahi

KUMARSABHA LIBRARY----कुमारसभा पुस्तकालय के नवीन भवन के लिए  राज्यपाल ने 21 लाख का चेक किया प्रदान

KUMARSABHA LIBRARY—-कुमारसभा पुस्तकालय के नवीन भवन के लिए राज्यपाल ने 21 लाख का चेक किया प्रदान

कोलकाता। साहित्यिक-सांस्कृतिक-राष्ट्रीय महत्व की 100 वर्ष पुरानी संस्था कुमारसभा पुस्तकालय का अपना भवन शीघ्र बने इसके लिए मुझे सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए प्रसन्नता हो रही है। पद के गरिमा के अन्तर्गत और जो भी सहयोग हो सकेगा, अवश्य करूँगा। पुस्तकालय के आयोजनों में उपस्थित होकर मुझे सदैव प्रसन्नता का अनुभव हुआ है। विश्वास है कि संस्था कि गतिविधियां राष्ट्रीय जागरण एवं साहित्यिक-सांस्कृतिक उन्नयन में समाज को प्रेरित करेंगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को यह उद्गार व्यक्त किए। वे राजभवन में आयोजित एक आत्मीय समारोह में बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने पुस्तकालय के प्रस्तावित नवीन भवन के लिए 21 लाख का चेक प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि वृहत्तर समाज के उदारमना-शुभचिंतकों के सहयोग से पुस्तकालय की गरिमा के अनुरूप शीघ्र ही भव्य भवन स्थापित होगा। पुस्तकालय की ओर से अध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ एवं सज्जनकुमार तुल्स्यान ने शॉल ओढ़ाकर धनखड़ का सम्मान किया। राज्य की प्रथम महिला सुदेश धनखड़ का मंत्री महावीर बजाज ने पुष्पगुच्छ तथा डॉ. तारा दुगड़ ने शॉल प्रदान कर अभिनन्दन किया।पुस्तकालय की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने कहा कि राज्यपाल कि यह सदाशयता न केवल ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व है, बल्कि सब कार्यकर्ताओं के लिए अनुप्रेरक भी।पुस्तकालय के वरिष्ठ सहयोगी एवं शुभचिंतक आयकर सलाहकार सज्जनकुमार तुल्स्यान ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भवन के लिए किये जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उम्मीद है कि भव्य भवन के हम शीघ्र ही अग्रसर होंगे। संचालन डॉ. तारा दुगड़ ने किया।प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, मंत्री महावीर बजाज तथा सज्जनकुमार तुलस्यान, भागीरथ चांडक, शार्दूलसिंह जैन, नन्दलाल सिंहानिया, डॉ. तारा दुगड़, अरुणप्रकाश मल्लावत एवं बंशीधर शर्मा सम्मिलित थे।

Home / Kolkata / KUMARSABHA LIBRARY—-कुमारसभा पुस्तकालय के नवीन भवन के लिए राज्यपाल ने 21 लाख का चेक किया प्रदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो