scriptWEST BENGAL —-बीएसएफ ने मानव तस्करी से बचाया 3 बांग्लादेशी महिलाओं को | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL —-बीएसएफ ने मानव तस्करी से बचाया 3 बांग्लादेशी महिलाओं को

पहचान साबित करने के लिए कानूनी दस्तावेज मांगा तो वे दस्तावेज दिखाने में विफल रहे

कोलकाताJan 17, 2021 / 09:01 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL ----बीएसएफ ने मानव तस्करी से बचाया 3 बांग्लादेशी महिलाओं को

WEST BENGAL —-बीएसएफ ने मानव तस्करी से बचाया 3 बांग्लादेशी महिलाओं को

कोलकाता। बीएसएफदक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने 3 बांग्लादेशी महिलाओं को मानव तस्करी गिरोह चंगुल से मुक्त कराया। दलालों की मदद से अवैध रूप से सीमा चौकी हाकीमपुर, 112वीं बटालियन, उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने का ये महिलाएं प्रयास कर रही थी। बीएसएफ की जारी बयान के मुताबिक 14 जनवरी बॉर्डर आउट पोस्ट हाकीमपुर 112 बटालियन, सेक्टर कोलकाता के जवान अंतररराष्ट्रीय सीमा के पास पेट्रोलिंग पर थे। जवानों ने शाम को ३ संदिग्ध महिलाओं हाकीमपुर चेक पोस्ट के पास बांग्लादेश से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा। जब जवानों ने उन्हें पूछताछ के लिए रोका और पहचान साबित करने के लिए कानूनी दस्तावेज मांगा तो वे दस्तावेज दिखाने में विफल रहे। फिर तीनों महिलाओं जुमोर (33), माही बेगम (27) व फरीदा बेगम (27) को हिरासत में लिया। जुमोर व फरीदा बांग्लादेश के मदारीपुर जबकि माही बेगम मुंशीगंज जिले की है। जुमोर ने बताया कि वह बांग्लादेशी है और उसने मानव तस्करों की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किया था। उसने बताया कि कुछ वर्ष पहले वह दुबई गई थी तथा वहां एक बार में वेटर के रूप में कार्य करती थी। बीएसएफ ने तीनों बांग्लादेशी महिलाओं को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया। 112 बटालियन कमांडिंग ऑफिसर अरुण कुमार दहिया ने तीनों महिलाओं के पकड़े जाने पर खुशी जाहिर करते हुए जवानों की तारीफ की।

Home / Kolkata / WEST BENGAL —-बीएसएफ ने मानव तस्करी से बचाया 3 बांग्लादेशी महिलाओं को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो