scriptER’S HOWRAH DIVISION TRANSPORTING 42 WAGONS OF RICE BANGLADESHपूर्व रेलवे ने बांग्लादेश पहुंचाया 42 वैगन चावल | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

ER’S HOWRAH DIVISION TRANSPORTING 42 WAGONS OF RICE BANGLADESHपूर्व रेलवे ने बांग्लादेश पहुंचाया 42 वैगन चावल

मूल उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि उपज का निर्यात करना

कोलकाताJan 22, 2021 / 09:47 pm

Shishir Sharan Rahi

ER’S HOWRAH DIVISION TRANSPORTING 42 WAGONS OF RICE BANGLADESHपूर्व रेलवे ने बांग्लादेश पहुंचाया 42 वैगन चावल

ER’S HOWRAH DIVISION TRANSPORTING 42 WAGONS OF RICE BANGLADESHपूर्व रेलवे ने बांग्लादेश पहुंचाया 42 वैगन चावल

WEST BENGAL-कोलकाता। कोविड-19 काल के बावजूद पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश 42 वैगन चावल पहुंचाया। पूर्व रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार हावड़ा डिवीजन की टीम बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स के निरंतर प्रयासों ने व्यापार वास्तविकता में संभावना को बदल दिया। इसके तहत 19जनवरी को तारकेश्वर गुड्स शेड से दरसाना (बांग्लादेश) तक 1771 क्विंटल वजन वाले 42 वैगन चावल लादे गए। इसके पीछे मूल उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि उपज का निर्यात करना है।यह केवल एक भाड़ा व्यवसाय नहीं बल्कि किसानों के उत्पाद को पड़ोसी देश बांग्लादेश तक ले जाना है जो बांग्लादेश के लिए नियमित यातायात होगा।रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता वाली व्यावसायिक विकास इकाइयां यातायात के मौजूदा प्रवाह में नए यातायात बढ़ाने और रेल की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मुख्यालय-मंडल स्तर पर बनाई गई हैं। बांग्लादेश को चावल का परिवहन स्थानीय किसानों को स्थानीय बाजार से परे अपनी उपज बेचने के लिए प्रोत्साहित करेगा।पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक (जीएम) सुनीत शर्मा ने बुधवार को सभी प्रमुख विभागों और मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) के साथ एक वर्चुअल बैठक में यात्री सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। बैठक में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि माना गया। जीएम ने साफ कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ईएमयू सेवाओं और लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों के फिर से शुरु करने के साथ संबंधित अधिकारियों को यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर सुरक्षा ड्राइव और सुरक्षा निरीक्षण करना चाहिए।

Hindi News/ Kolkata / ER’S HOWRAH DIVISION TRANSPORTING 42 WAGONS OF RICE BANGLADESHपूर्व रेलवे ने बांग्लादेश पहुंचाया 42 वैगन चावल

ट्रेंडिंग वीडियो