scriptभक्तों के लिए खुला श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का द्वार | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

भक्तों के लिए खुला श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का द्वार

पूरे मंदिर का हुआ सैनेटाइजेशन, बिना मास्क प्रवेश निषेध, केवल कर सकेंगे दर्शन, परिक्रमा सहित अन्य सेवाएं रहेंगी स्थगित

कोलकाताJun 01, 2020 / 05:59 pm

Shishir Sharan Rahi

भक्तों के लिए खुला श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का द्वार

भक्तों के लिए खुला श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का द्वार

हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के द्वार कोरोना महामारी के कारण 67 दिनों बाद पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देशानुसार 1 जून से श्रद्धालुओं के लिए फिर खुला। इसके तहत पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सोमवार को सभी नियमों का पालन करते हुए बाबा के दर्शन किए। पूरे मंदिर को सैनेटाइज किया गया है। बगैर मास्क प्रवेश निषेध है। परिक्रमा सहित अन्य सेवाएं स्थगित रहेगी। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबडेवाल ने बताया कि सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को पुन: खोलने सम्बंधी निदेर्शों व नियमावली का पालन करते हुए मंदिर की गतिविधियों का संचालन होगा। इस संदर्भ में शनिवार को ही पूरे मंदिर को जीवाणुमुक्त कराने का कार्य किया गया था। इसी कड़ी में स्थानीय मालीपांचघडा थाना प्रभारी को मंदिर खोलने की अधिकारिक सूचना देते हुए उन्हें इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंधों से अवगत कराया गया। टिबडेवाल ने बताया कि मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए रोजाना सुबह ६ से दोपहर 1 तक और शाम 4 से रात 8 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए निर्धारित नियमावली जारी की गई है जिसके अनुसार एक बार में अधिकतम 8 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करना होगा व प्रवेश के वक्त श्रद्धालुओं को सैनेटाइज करने की व्यवस्था रहेगी। मंदिर में केवल दर्शन सेवा जारी रहेगी और श्रद्धालुओं को ठहरने की अनुमति नहीं होगी। फिलहाल मंदिर में परिक्रमा (फेरी) या निशान/ध्वजा अर्पण आदि सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं में पर्याप्त दूरी बनाये रखने के लिए पट्टियां अंकित की गई हैं। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंदिर के बाहर या भीतर कहीं भी किसी प्रकार की भीड़ एकत्र न हो।

Home / Kolkata / भक्तों के लिए खुला श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का द्वार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो