VIDEO : भ्रष्टाचारी बाबू को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, इस तरह हुआ था काले कारनामों का खुलासा
कोंडागांवPublished: May 18, 2023 11:47:07 am
Kondagaon news: संलग्नीकरण आदेश करवाने के एवज में ₹10000 रिश्वत की मांग की जो कि, प्रार्थी नहीं देना चाहता था। इसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर को 22 दिसंबर 2020 को थी जिस पर नियमानुसार प्रामाणिक के बाद आशीष वर्मा दोबारा 29 दिसंबर 2020 को एंटी करप्शन के कार्यालय पहुँचा।


भेजे गए जेल
Chhattisgarh news: कोंडागांव में ढाई साल पहले शिक्षा विभाग नारायणपुर में पदस्थ एक बाबू ने अपने ही विभागीय कर्मचारी को संलग्नीकरण करवाने के नाम पर ₹10000 की रिश्वत मांगने के मामले में आरोपी किशोर मेश्राम को विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोंडागांव ने मंगलवार को तीन साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।