scriptसुरक्षाबलों को कुएँ पर प्यास बुझाना पड़ सकता था महंगा, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम | Maoist planted powerful IED near well to target security force,defused | Patrika News
कोंडागांव

सुरक्षाबलों को कुएँ पर प्यास बुझाना पड़ सकता था महंगा, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

सुरक्षा बलों ने मिली ख़ुफ़िया जानकारी के के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस ने उप्रचंदेली और खलीचंदेली क्षेत्र में लगभग 250 किलोमीटर तक डी माइनिंग ऑपरेशन चलाया था।

कोंडागांवMay 26, 2019 / 03:49 pm

Deepak Sahu

IED

सुरक्षाबलों को कुएँ पर प्यास बुझाना पड़ सकता था महंगा, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक बहुत बड़ा हादसा उस समय टल गया जब सेना के जवानो को पांच बहुत ही शक्तिशाली आईईडी (IED) बरामद करने में सफलता मिली।नक्सली (Naxlite) सुरक्षबलों को निशाना बनाने के लिए जगह जगह बम लगाते रहते है।

सुरक्षा बलों ने मिली ख़ुफ़िया जानकारी के के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस ने उप्रचंदेली और खलीचंदेली क्षेत्र में लगभग 250 किलोमीटर तक डी माइनिंग ऑपरेशन चलाया था।
ऑपरेशन के दौरान केशकाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उपरचंदेली और खलीचंदेली गांवों के बीच एक कुएं के पास मिट्टी में दबा हुआ कुकर बरामद हुआ जिसमें करीब 10 किलो वजनी आईईडी (IED) नक्सलियों द्वारा सेना को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
सुरक्षबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली आये दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुँए के पास पानी पीने के लिए आने वाले जवानो को अपना शिकार बनाने के लिए वहां पर आईईडी (IED) लगयाए थे। बम स्कवाड ने सभी बम को निष्क्रिय कर दिया।
इससे पहले भी सर्च अभियान (Search Operation) के दौरान केशकाल विकासखंड के कुएमारी और खालचन्देली के बीच एक आईडी बम बरामद हुआ था जिसे नक्सलियों (Naxlite) ने इलाके में शिविर लगाने के लिए आने वाले अधिकारी को निशाना बनाने के लिए लगया था।

Home / Kondagaon / सुरक्षाबलों को कुएँ पर प्यास बुझाना पड़ सकता था महंगा, नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो